Top News

आने लगे कुंभ के नतीजे, अब मध्य प्रदेश के विदिशा में कोरोना विस्फोट

हरिद्वार में हुए कुंभ के नतीजे सामने आने लगे हैं। पूरे देश के विभिन्न शहरों से कोरोना विस्फोट की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा का बताया जा रहा है। विदिशा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं में से 83 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

इन लोगों के संक्रमित हाेने की जानकारी मिलते ही प्रशासन के होश उड़ गए हैं। अधिकारियाें की मानें तो इनमें से 61 लोगों का पता लगा लिया गया है और इनका इलाज जारी है, जबकि 22 लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।


बस से पहुंचे थे हरिद्वार, वहीं संक्रमित होकर प्रदेश लौटे : 

विदिशा जिला प्रशासन की जानकारी के अनुसार ये 83 तीर्थयात्री तीन अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले के लिए रवाना हुए थे। जानकारी के अनुसार सभी तीर्थ यात्री पहले ग्यारसपुर से मुख्यालय कार में पहुंचे और फिर बस में मुख्यालय से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। इन यात्रियाें के विदिशा लौटने पर आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट कराए गए, जिसमें ये लोग संक्रमित निकले हैं।
 
नहीं मिल रहे 22 लोग प्रशासन जांच में जुटा : 
इन संक्रमितों में से 22 लोग अब तक शासन को नहीं मिल पाए हैं। जिनको ढूंढने में शासन को पसीने आ रहे हैं। यदि इन 22 संक्रमितों को समय पर नहीं ढूंढा गया तो ये अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं। वहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पॉजिटिव मिले 60 संक्रमितों में से 5 की हालत गंभीर है। इसके अलावा बाकी 55 संक्रमितों को होम क्वारनटीन किया गया है।

यह भी पढ़ें : संत नगर की गलियों में संक्रमण मचा रहा तांडव

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp