Top News

पूरे देश में लागू हो सकता है मध्य प्रदेश का कोरोना नियंत्रण मॉडल 

एमपी में कोरोना के केस तेजी से कम होना शुरू हो गए हैं। प्रदेश के 10 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में कोरोना से निपटने की प्रदेश की नीति की देशभर में चर्चा हो रही है। इसी कारण पूरे देश में मध्य प्रदेश का कोरोना नियंत्रण पूरे देश में लागू हो सकता है। 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी एमपी के माॅडल की तारीफ करते हुए कहा है कि “जिस तरह से रणनीति तैयार कर एमपी ने कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण किया है, वह काबिले-तारीफ है।” इसके अलावा पीएम ने शिवराज सरकार से कोरोना नियंत्रण मॉडल की प्रति बुलवाई है और कहा कि इसे दूसरे राज्यों को भी भेजा जाएगा।

खुद सीएम ने किया इस बात का खुलासा : 
इस बात का खुलासा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। सीएम ने कोरोना नियंत्रण ग्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान संक्रमण दर की समीक्षा करते हुए इसके नियंत्रण में लगे अमले को बधाई दी। साथ ही बताया कि पीएम ने एमपी में कोरोना को नियंत्रण करने के लिए अपनाई जा रही रणनीति की तारीफ की है।

गाैरतलब है कि एमपी में 5 स्तरीय रणनीति आइडेंटीफाई, टेस्ट, आइसोलेट, ट्रीटमेंट एवं वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अपनाकर कोरोना को नियंत्रित किया जा रहा है।

घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे : 
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। इसके बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार का कोई भी मरीज छूटे नहीं।

अभियान में हर संक्रमित मरीज का पता लगाकर उसे समय पर सही इलाज सुनिश्चित करवाना है। इस दौरान कम लक्ष्ण वाले मरीजों को तत्काल ही मुफ्त मेडिकल किट देकर इलाज शुरू करना है। अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाए और एक-एक मरीज का इलाज सुनिश्चित होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : कोरोना के 10 में से 7 मरीजों में एंग्जायटी डिसऑर्डर,  आत्महत्या तक कर सकता है ऐसे पेशेंट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp