Health

एक बार फिर Corona ने पकड़ी तेजी, भारत में कोरोना से तीन मौते आई सामने

Corona

देश मे एक बार फिर Corona ने तेजी पकड़ ली हैं। शनिवार को केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आँकड़े जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक भारत मे मात्र 97 दिनों में 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आँकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आँकड़े जारी किए गए हैं उनके अनुसार भारत मे Corona एक बार फिर तेजी पकड़ रहा हैं। मात्र 97 दिनों में 300 से अधिक मामले देखने को मिले हैं। वर्तमान में करीब 334 Corona के नए मामले सामने आए हैं।

Corona

credit: google

फ़िलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2686 बताई जा रही हैं। 334 कोरोना (Corona) मामलों में 3 लोगों की मौत हो चुकी। जिनमे दो महाराष्ट्र और एक केरल से मौते दर्ज की गई हैं।

Corona से एक बार फिर सावधान रहने की आवश्यकता

फ़िलहाल कोरोना से मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ता दिख रहा हैं। अब तक 5,30,775 मौते हो चुकी है। कोरोना से मृत्यु दर अब बढ़कर 98.80% हो गई हैं।

Corona

credit: google

ऐसे मे एक बार फिर सरकार चिंता में आती हुई नजर आ रही हैं। इससे पहले कोरोना का असर और तेजी से बढ़े इसपर नियंत्रण पाना अति आवश्यक हैं।

Also read: Adeno Virus: देशभर में एडेनो वायरस का कहर, कोरोना के जैसा है खतरनाक। ये Symtoms हों तो रहें सतर्क!

Corona से निपटारे की नीतियां

कोरोना का तेजी से बढ़ना सरकार के लिए बड़े ही चिंता का विषय हैं। हांलाकि अब तक भारत मे 220.63 करोड़ वैक्सीन का टीकाकरण हो चुका हैं। Corona टीकाकरण के दोनों डोस लगाए जा चुके हैं।

Corona

credit: google

इसके अलावा मास्क लगाना, भीड़ भाड़ में जाने से बचना, बीमार होने पर तुरंत उपचार कराना आदि, सभी निर्देशों का पालन करके ही कोरोना से बचा जा सकता हैं।

अब तक देश मे इन्हीं नीतियों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ाई लड़ी हैं और आगे भी इन्हीं का पालन करके कोरोना से बचा जा सकता हैं।

Also read: Dietary Guidelines During Corona Recovery For Building Body Resilience

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp