Top News

नेहरू युवा केंद के स्वच्छता पखवाड़े का समापन, युवाओं ने की भागीदारी 

नेहरू युवा केंद्र भोपाल द्वारा भोपाल शहर और आसपास क ग्रामीण क्षेत्रों में 1 अगस्त से 15 अगस्त क बीच बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता संबंधित कई कार्य भी किए गए। स्वतंत्रता दिवस के दिन पखवाड़े के समापन अवसर पर ग्राम कोड़ियां में कई फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक सुरेंद्र शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे। 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर परियोजना अधिकारी सारिका सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों में भी ग्राम स्वराज की परिकल्पना यही थी की गांव आत्मनिर्भर हों। इसी के तहत ग्रामों को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल आज पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। इसके लिए सकारात्मक प्रयास किए जाने की जरूरत है। समापन अवसर पर उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला ने सभी युवाओं को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों की जानकारी दी। अंत में तिरंगा यात्रा के साथ सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।

यह भी पढ़ें : वाल्मी परिसर में शहीदों के नाम रोपे पौधे, मटकी फोड़ और गायन में भी दिखाया दम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp