Top News

“बॉम्बे बेगम्‍स” के ये सीन बच्‍चों पर डाल सकते हैं बुरा असर, NCPCR ने लगाई रोक-

हाल ही में नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हुई फिल्‍म बॉम्‍बे बेगम विवादो से घिर चुकी है, नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) इस वेबसीरीज में दिखाए गए सीन पर आक्रोश जताया है। और कहा है कि ‘बॉम्बे बेगम्‍स’ की स्ट्रीमिंग तुरंत बंद कर देना चाहिए।

सीरीज में बच्चों के अनुचित सीन पर आपत्ति जताते हुए,  NCPCR आयोग ने कहा कि इस प्रकार की सामग्री न केवल युवा दिमाग को प्रदूषित करेगी, बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है।

आयोग ने एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जिसमें आरोप लगाया गया कि यह श्रृंखला नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और मादक पदार्थों के सेवन में लिप्त करती है।

आयोग ने अपने नोटिस में कहा, “नेटफ्लिक्स को बच्चों के संबंध में या बच्चों के लिए किसी भी सामग्री को स्ट्रीम करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।”

यहां सीरीज के कुछ सीन हैं जिन पर आपत्ति जताई जा रही है।

8 मार्च को रिलीज सीरीज बॉम्‍बे बेगम्‍स समाज के विभिन्न वर्गों की पांच महिलाओं के जीवन के बारे में बताती है। इस सीरीज की मुख्‍य भूमिका में पूजा भट्ट, शाहना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोरठाकुर और आराध्या आनंद हैं।

यहां देखें सीरीज़ का ट्रैलर

यह भी जरूर पढ़ें-तूफान टीजर: फरहान अख्‍तर के करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म साबित होगी तूफान, फैन्‍स ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp