Informative

Chhath Puja 2023: खरना पूजा में शामिल करें ये खास चीजें, यहां पढ़ें सामग्री लिस्ट

Chhath Puja 2023 Kharna Samagri List In Hindi (1)

Chhath Puja 2023: Kharna Puja Samagri List आज खरना पूजा का दूसरा दिन है जो लोग इस व्रत को रखते हैं उन्हें काफी चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है। साथ ही जो जातक इस व्रत को पहली बार रख रहे हैं उनके लिए यहां खरना पूजा सामग्री की लिस्ट साझा की गई है जिससे वो मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं-

छठ पूजा में क्या क्या लगता है सामग्री(Chhath Puja 2023)?

पांच गन्ने जिसमें पत्ते लगे हों, पानी वाला नारियल, अक्षत, पीला सिंदूर, दीपक, घी, बाती, कुमकुम, चंदन, धूपबत्ती, कपूर, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, फूल, हरे पान के पत्ते, साबुत सुपाड़ी, शहद का भी इंतजाम कर लें

Chhath Puja Fruits List In Hindi (छठ पूजा फल लिस्ट):

Chhath Puja 2023 Kharna Samagri List In Hindi (1)

भगवान सूर्य और छठी मैय्या की अराधना का पर्व छठ हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक रहता है। इस साल छठ की शुरुआत 17 नवंबर से हुई है और इसका समापन 20 नवंबर को होगा। भारत में ये त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। खासकर इसकी रौनक बिहार में देखने को मिलती है। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में छठी मैया के लिए विशेष तरह का प्रसाद तैयार किया जाता है। जिसमें ठेकुआ, लड्डू के अलावा कई तरह के फल भी शामिल हैं। यहां आप जानेंगे छठ पूजा के जरूरी फलों के बारे में जिनके बिना पूजा संपन्न नहीं होती।

Chhath Puja Fruits List In Hindi (छठ पूजा फल लिस्ट)

  • फल: केला का फल छठी मइया को बहुत पसंद होता है इसलिए केला को भी डागर और सूप में रखकर छठी मइया को जरूर अर्पित करना चाहिए।
  • फूल
  • एक थाली
  • पान
  • सुपारी
  • चावल
  • सिंदूर
  • गाय का घी
  • शहद
  • धूप
  • शकरकंदी
  • सुथनी
  • गेहूं, चावल का आटा
  • गुड़
  • सूप
  • गुड़
  • अरवा का चाल
  • गंगा जल
  • बांस की दो बड़ी टोकरियां
  • पीतल का एक लोटा
  • ठेकुआ का भोग
  • साधक के लिए नए कपड़े
  • 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने
  • मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा
  • बड़ा वाला नींबू
  • पानी वाला नारियल
  • मिठाईयां
  • छठ पूजा की महत्वपूर्ण तिथियां
  • नहाये खाये- 17 नवंबर
  • खरना – 18 नवंबर
  • संध्या अर्घ्य-19 नवंबर
  • उषा अर्घ्य-20 नवम्बर
  • सूर्य पूजा का समय
  • सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 45 मिनट पर
  • सूर्यास्त – शाम 09 बजकर 26 मिनट पर

Also Read: Chhath Puja: जानिए क्‍यों मनाई जाती है छठ पूजा और क्‍या है इसका महत्‍व ?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp