Sports

SL vs NED: श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने दिखाया दम, कैरेबियाई धरती पर श्रीलंका का भूचाल, पहले ठोके 201 रन.

SL vs NED Sri Lanka deliver big win over Dutch

SL vs NED: श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच T20 World Cup 2024 का 38वां मुकाबला खेला गया. जिसमें नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए.

श्रीलंका की विजयी विदाई(SL vs NED)

बता दें कि श्रीलंका ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को 83 रन के विशाल अंतर से मात दी। श्रीलंका ने किंग्‍सटन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हुई।

श्रीलंका का प्रदर्शन

श्रीलंका की टूर्नामेंट से विजयी विदाई हुई। वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपनी साख बचाने में कामयाब रही क्‍योंकि एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। श्रीलंका को लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका (6 विकेट) और बांग्‍लादेश (2 विकेट) के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। नेपाल के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

बल्लेबाजों ने किया कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद कुसाल मेंडिस (46) और चरिथ असलांका (46) की उपयोगी पारियों की मदद से 6 विकेट पर 201 रन बनाए.इसके अलावा अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 15 गेंद पर नाबाद 30 रन और कप्तान हसरंगा(SL vs NED) ने 10 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए.

वही इनसब के अलावा धनंजय डी सिल्वा के बल्ले से भी 26 गेंदों पर 34 रनों की पारी देखने को मिली. श्रीलंका के तरफ से दो बल्लेबाज पथुम निसांका और दासुन शनाका 0 रन पर ही पवेलियन लौट गए.

नीदरलैंड के बल्लेबाज हुए फेल

SLvNED T20WorldCup ACC

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट (31) और मैक्स ओ’डॉव (11) ने सिर्फ़ 4.2 ओवर में 45 रन जोड़े लेकिन एक बार यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम कोई संघर्ष नहीं कर पाई(T20 World Cup 2024). कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 31 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ.

नीदरलैंड की टीम इसके जवाब में 16.4 ओवर में 118 रन बनाकर आउट(SL vs NED) हो गई .वही श्रीलंका की तरफ से नुवान तुषारा ने 24 रन देकर तीन विकेट जबकि मथीशा पथिराना (12 रन देकर दो) और कप्तान वानिंदु हसरंगा (25 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए.

Also Read: जीत का चौका लगाने पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मुकाबला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp