Rajasthan Royals, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जबरदस्त रोमांच फैंस पर सर चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों टूर्नामेंट में शानदार मैच यानि कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, दिलचस्प मुकाबलों के साथ-साथ मैदान से बाहर भी खिलाड़ी फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में Rajasthan Royals के खिलाड़ियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जमकर डांस करते दिख रहे हैं।
पंजाबी सॉन्ग पर डांस करते हुए Rajasthan Royals टीम के युजी चहल और जो रूट की एनर्जी देखते ही बन रही है। वह म्यूजिक पर थिरक रहे हैं और फिर जैसे ही गाने के बोल शुरू होते हैं… ‘कर बैठी सजना… भरोसा तेरे प्यार ते…।’ इस पर चहल और जोश में आकर अपना स्टेप बदल देते हैं और जो रूट भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
Welcome to IPL (Yuzi style) Roooot! 😂💗 pic.twitter.com/bI4rPoRHSE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2023
प्लेइंग- 11 में नहीं मिला जगह
आईपीएल की बात करें तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट (Joe Root) पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। Rajasthan Royals की टीम ने उन्हें इस सीजन के लिए हुई नीलामी में उनके बेस प्राइज 1 करोड़ रूपये में उन्हें खरीदा था। हालांकि Rajasthan Royals ने इस बल्लेबाज को अपने पहले दो मैचों में प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया है।
संजू या पडीक्कल को मौका
उम्मीद की जा रही है कि रूट को शायद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में जोस बटलर की जगह मौका मिल सकता है। बटलर बुधवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी छोटी उंगली में टांके आए हैं तो संभवत: Rajasthan Royals की टीम उन्हें एक मैच में आराम देकर संजू सैमसन या देवदत्त पडीक्कल को ओपन करने का मौका दे और रूट को नंबर 4 पर खिलाए।

credit: google
सर्वाधिक विकेट यूजी के नाम
युजवेंद्र चहल की अगर बात करें तो उन्हें पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 1 ही विकेट मिला था और उन्होंने 50 रन लुटाए थे। हालांकि इस विकेट की बदौलत वह आईपीएल में अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले नंबर 2 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंका को पीछे छोड़ा है।
इस सीजन वह ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ इस लीग में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नंबर 1 गेंदबाज बनना चाहेंगे। Rajasthan Royals की टीम शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुवाहाटी के बारासपारा स्टेडियम में खेलेगी। यह मैदान रॉयल्स का दूसरा होम वेन्यू है।