Top News

Layoff On Zoom Call: एक क्षटके में गई 900 कर्मचारियों नौकरी, वजह जानकर दंग रह जायेगें आप

अमेरिका और भारत में 900 से अधिक कर्मचारियों को सीईओ ने तीन मिनट की जूम कॉल के दौरान अचानक निकाल दिया। सीएनएन न्‍यूज के अनुसार ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस (Housing Finance) सुविधा देने वाली अमेरिकी (Better.com) ने एक झटके में अपनी कंपनी में काम करने वाले 900 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया।

इसके पीछे की वजह कुछ और नहीं बल्कि कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रोन है। इतना ही नहीं कंपनी की ओर से बताया गया कि इन कर्मचारियों द्वारा आउटपुट ना देने के कारण यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों के ऊपर कई तरह की अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि स्टार्टअप कंपनी ने यह कदम उठाने के पीछे की वजह कोरोना क्राइसिस बताई है (Employment Crisis) को लेकर अभूतपूर्व संकट सामने है और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा मंडरा रहा है।

Better.com के सीईओ ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि “मैं आपके पास कोई अच्छी खबर नहीं लेकर आया हूं। बाजार बदल गया है और हमें जीवित रहने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा, ताकि उम्मीद है कि हम कामयाब हो सकें और उम्मीद है कि हम अपने मिशन को पूरा कर सकें।” आगे बोलते हुए सीईओ विशाल गर्ग ने कहा कि ‘अगर आप इस कॉल पर हैं तो आप उन अनलकी लोगों में से हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। आप लोगों की नौकरी अभी इसी वक्त से समाप्त हो रही है। आप लोगों को इसकी एवज में क्या फायदे मिलेंगे, जल्दी ही इस बारे में HR के ईमेल की उम्मीद करिए’

जूम कॉल पर हुई इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। सीएफओ केविन रयान ने सीएनएन बिजनेस को दिए एक बयान में कहा, “छंटनी करना आंतक है, खासकर साल के इस समय।”

यह भी जरूर पढें – Pizza Day: जानिए कैसे 2100 साल पहले हुई पिज्‍जा की शुरूआत, पहले सिर्फ मजदूर खाते थे पिज्‍जा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp