Top News

करोड़पति निकला एफसीआई का क्लर्क, सीबीआई ने छापा मारकर बरामद किए 2.17 करोड़ रुपए 

भोपाल में सीबीआई (Central_Bureau_of_Investigation) की टीम ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले को उजागर करते हुए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food_Corporation_of_India) के एक क्लर्क के घर से 2 करोड़ 17 लाख रुपए की भारी भरकम रकम बरामद की है। मामला जानकारी में आने के बाद लोगों की जुबान पर एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा होने लगी है। 

जानकारी के मुताबिक सीबीआई (CBI) की टीम ने भोपाल के छोला इलाके में रहने वाले एफसीआई (FCI) के क्लर्क किशोर मीणा के घर छापा मारकर लगभग 2 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि बरामद की है। इसके अलावा टीम ने रिश्वतखोरी से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

कल रात से ही जारी है कार्रवाई : 
विभागीय सूत्रों के मुताबिक मीणा दिल्ली की एक सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत लेने के मामले में आरोपी हैं। सीबीआई भोपाल की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए तीन मैनेजर के साथ किशोर मीणा को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही कल देर रात से किशोर मीणा के घर पर सीबीआई की टीम द्वारा छानबीन की जा रही थी। 

सिक्योरिटी गार्ड था मीणा बना दिया क्लर्क : 
सीबीआई को मिली जानकारी के अनुसार एफसीआई के तीन मैनेजर रिश्वत की राशि क्लर्क किशोर के पास रखते थे। सूत्राें की मानें तो सीबीआई की टीम इस मामले के अलावा एफसीआई में हुए अन्य घोटालों से भी पर्दा हटा सकती है। सीबीआई की टीम को अब तक लेनदेन से संबंधित कई रिकॉर्ड किशोर मीणा के घर से मिले हैं।

वहीं क्लर्क किशोर पहले एफसीआई में सिक्योरिटी गार्ड था। इन्हीं तीन मैनेजरों की सिफारिश पर उसे क्लर्क के पद पर पदोन्नत किया गया था। 

(देखें वीडियो : क्लर्क किशोर मीणा का छोला स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान)

यह भी पढ़ें : पहले रेमडिसिविर के लिए लड़ रहे थे लोग अब ब्लैक फंगस की दवा के लिए मारमारी, सामने आया हमीदिया का दर्दनाक वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp