Top News

गन्नौर में एक कार चालक ने E-Riksha वाले को मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही मौत

E-Riksha

बुधवार को सोनीपत के गन्नौर से सड़क हादसे का मामला सामने आया हैं। एक कार द्वारा E-Riksha चालक को टक्कर मारी गई। जिसके बाद ई-रिक्शा (E-Riksha) चालक और उसमे बैठे सवारी की तुरंत मृत्यु हो गई। मृतक E-Riksha चालक का नाम राजू बताया जा रहा हैं।

E-Riksha और कार चालाक की हुई टक्कर

गन्नौर के गांधी नगर स्थित वार्ड- 2 में रहने वाले वाले संदीप जो कि मृतक रिक्शा चालक का रिश्तेदार हैं, उसने गन्नौर पुलिस को बताया कि गन्नौर के नमस्ते चौक में ये हादसा हुआ।

E-Riksha

credit: google

एक तेज रफ्तार कार ने राजू के रिक्शे को टक्कर मार दी, जिसके वजह से राजू के साथ साथ रिक्शे में बैठे सवारी की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। संदीप ने बताया कि राजू मेरे ताऊ जी बेटा हैं जो E-Riksha चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं।

E-Riksha

credit: google

बुधवार रात राजू E-Riksha चलाकर नमस्ते चौक से घर की ओर आ रहा था। साथ में सवारी के रूप में गांधी नगर निवासी अशोक और वीरेंद्र सवार थे। जैसे ही ये लोग बीएसटी मोड़ पर पहुंचे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी।

Also read: Bill Gates ने चलाई महिंद्रा ट्रायो, शेयर किया वीडियो 

E-Riksha चालक राजू और सवार अशोक की मौका ए वारदात पर मृत्यु हो गई , और वीरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद नहीं रुक कार चालक

E-Riksha को टक्कर मरने के बाद कार चालक  घायलों को देखकर कर रूका, लेकिन भीड़ को आता देख कर वहां से भाग निकला । जिसके बाद लोगों द्वारा घायलों को गन्नौर अस्पताल ले जाया गया।

E-Riksha

credit: google

जहाँ डॉक्टर ने राजू और अशोक को म्रत घोषित कर दिया। वीरेंद्र को फ़िलहाल उपचार के लिए खानपुर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

पुलिस ने किया कार चालक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

एक्सीडेंट के बाद कार चालक वहां से भाग गया था। पुलिस इस मामले में कार्यवाही करते हुए कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। फ़िलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।

Also read: “10 lakhs needed to save sister’s life”, Noida College accident victim’s brother pleads to save her life 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp