Automobile

Thar और Bolero को छोड़कर महिंद्रा की इस SUV Car को खरीद रहे हैं लोग, जानिए इस बेस्ट सेलर कार के बारे में

SUV Car

SUV Car: भारत में ज्यादातर लोग अब SUV Car को खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि इन कार में कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं और आपको पता ही होगा कि भारत में महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसीलिए हाल ही में महिंद्रा की तरफ से इस महीने की सेल्स रिपोर्ट को पेश किया गया है लेकिन इसमें थार और बोलेरो बिक्री के मामले में एक एसयूवी कार के सामने फेल हो गई है और इसका नाम स्कार्पियो है और इस कार में काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए जाते हैं इसलिए यह लोगों की पसंद बनी हुई है।

स्कार्पियो एन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (SUV Car Scorpio N Technical Specifications)

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 2198 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- यह कार टोटल 4 सिलेंडर के साथ आती है।
  • पावर:- स्कॉर्पियो एन अधिकतम 172 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ स्कॉर्पियो एन अधिकतम 400 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह कार 6 और 7 सीटर के विकल्प में आती है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- स्कॉर्पियो एन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

स्कार्पियो एन के फ़ीचर्स (Scorpio N Features)

  • इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर विंडो के साथ पावर स्टीयरिंग का फीचर दिया गया है।
  • स्कॉर्पियो एन में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
  • इसके साथ इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन का फीचर दिया गया है।
  • सेफ्टी के लिए स्कॉर्पियो एन में टोटल 6 एयरबैग लगाए गए है।
  • एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ टोटल 12 स्पीकर दिए गए है।

यह भी पढ़े:- कुछ ही घंटे बाद होने वाला है Apple इवेंट, जानिए आईफोन 15 सीरीज के साथ कौनकौन प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

स्कार्पियो एन की कीमत और सेल्स रिपोर्ट (Scorpio N Price & Sales Report)

स्कार्पियो एन की कीमत और सेल्स रिपोर्ट (Scorpio N Price & Sales Report)

आपको बता दे की भारत में स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.05 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.52 लाख रुपए तक जाती है और बिक्री के मामले में अगस्त 2023 में यह कार महिंद्रा की टॉप सेलर कार रही है क्योंकि अगस्त के महीने में इस के की टोटल 9,898 यूनिट की बिक्री हुई है और वही बिक्री के मामले में महिंद्रा बोलेरो में इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है क्योंकि अगस्त में महिंद्रा बोलेरो की 9,092 यूनिट की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़े:- Business Idea: घर पर बिजनेस शुरू करके कर सकते हैं तगड़ी कमाईकम लागत में करे इसे शुरू

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp