News

Budget Session 2024: मोदी सरकार के दस सालों में 10 बड़े काम, राष्ट्रपति मुर्मु ने संसद में पेश किया रिपोर्ट कार्ड

Budget Session 2024

Budget Session 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया। संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने सबको राम-राम कहकर बीजेपी का एजेंडा भी बता दिया। यही नहीं, पीएम मोदी ने आज विपक्ष को जमकर सुनाया। उन्होंने संसद में शोरशराबा करने वाले सांसदों को सीख देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसबार ये सांसद देश को बढ़ाने के लिए अपनी बात रखेंगे। पीएम मोदी ने विपक्ष के सांसदों को सुनाते हुए कहा कि जिन्होंने सिर्फ नकारात्मक हुड़दंग शरारत पूर्ण व्यवहार किया होगा उनको शायद ही कोई याद करे। पीएम मोदी ने जाते-जाते सबको मेरा राम-राम बोलकर 2024 लोकसभा चुनाव को एजेंडा भी सेट कर गए।

राष्ट्रपति मुर्मु ने देश की आर्थिक विकास, बढ़ती सैन्य ताकत, महंगाई पर लगाम समेत आतंकवाद पर प्रहार जैसे कई मुद्दों का जिक्र किया। संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा,”इस नए सदन भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. आज की अमृत काल की शुरुआत में यह भव्य भवन बना है. यह भारत की सभ्यता, संस्कृति की चेतना भी है।”

 द्रौपदी मुर्मु ने मोदी सरकार के 10 साल की 10 बड़ी कामयाबी का भी जिक्र किया है

1-  वन रैंक वन पेंशन(Budget Session 2024)

“हमारी सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ स्कीम लायी है. ये स्कीम लागू होने से लेकर अब तक 1 लाख करोड़ रुपये लोगों को मिल चुके हैं।”

2- नया संसद भवन में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक

“अमृत काल की शुरुआत में यह भवन बना है, यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा। ऐसी नीतियां जो आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का निर्माण करेंगी।”

3-  उज्ज्वला योजना पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए

“सरकार ने उज्ज्वला योजना पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए और गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। इसके अलावा आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 करोड़ घरों को पहली बार नल से जल योजना से जोड़ा गया।”

4- 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले

“हम सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे हैं लेकिन अब हम बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं। नीति आयोग के अनुसार मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं।”

5- 7.2 प्रतिशत विकास दर

“बीते वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना। लगातार दो तिमाही से भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत से ज्यादा रही है। भारत को अपना सबसे बड़ा समुद्री पुल अटल सेतु मिला। भारत को अपनी पहली नमो भारत ट्रेन और पहली अमृत भारत ट्रेन मिली। भारत की एयरलाइन कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की।”

6- राम मंदिर निर्माण

“राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है।”

7- आतंकवाद पर प्रहार

“आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं आज ‘जैसे को तैसा’ की नीति के साथ जवाब दे रही हैं। जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा का वातावरण है। आज वहां हड़ताल का सन्नाटा नहीं, भीड़भाड़ बाजार की चहल-पहल है। नॉर्थ-ईस्ट में अलगाववाद की घटनाओं में भारी कमी आई है।”

8- मिशन चंद्रयान

“भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर झंडा फहराने वाला पहला देश बना. मेरी सरकार के कार्यकाल में ही भारत जो पहले टॉप-10 इकोनॉमी था अब दुनिया की टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल हो चुका है।”

9- विकसित भारत के 4 स्तंभ

“विकसित भारत के 4 स्तंभ बताए हैं। उन्होंने कहा है कि विकसित भारत की भव्य इमारत 4 स्तंभ पर खड़ी हो सकती है। ये 4 स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान शक्ति और गरीब वर्ग है।”

10- नारी शक्ति अधिनियम

पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले नारी शक्ति की भी बात की। उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र के आरंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण होगा। इसके बाद कल निर्मला सीतारमण कल अंतरिम बजट पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि आप तो जानते हैं कि जब चुनाव का समय निकट होता तो पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का निर्वाह करते हैं। पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद आपके समक्ष लेकर आएंगे। इस बार एक दिशानिर्देशक बातें लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हम सबके सामने कल अपना बजट पेश करने वाली हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp