Top News

#BoycottMyntra: महाभारत के इस विज्ञापन को लेकर गुस्‍साए लोग, ट्वीटर पर उठी BoycottMyntra की मांग, जानिए पूरा मामला-

ट्वीटर पर सोमवार की शुरूआत  हैशटैग #BoycottMyntra और #UninstallMyntra के साथ हुई। देश के बडे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को बॉयकोट कराने के पीछे एक हिंदू विरोधी विज्ञापन है दहहसल 2016 का एक पुराना विज्ञापन Myntra कंपनी के लिए दिक्‍कत बनकर सामना आया है। महाभारत पर फनी अंदाज में बने मिंत्रा के एक विज्ञापन पर हिंदू‍ धर्म की भावनाओं को आहात करने क आरोप लग रहे हैं। 

यहां देखें विज्ञापन:  

मिंत्रा ने अपनी शॉपिंग मार्केटिंग के लिए के महाभारत के एक दृश्य पर आधारित एक विज्ञापन दिखाया है। इसमें विज्ञापन में महाभारत के प्रसिध्‍द दृश्‍य को दिखाया गया है जिसमें द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है। ग्राफिक में कृष्ण को मिंत्रा ऐप पर ‘अतिरिक्त लंबी’ साड़ियों की तलाश करते हुए दिखाया गया है क्योंकि महाभारत के अनुसार दुशासन ने द्रौपदी का चीर हरण किया था और भगवान श्रीकृष्‍ण ने उनकी रक्षा की थी।

मिंत्रा के इस विज्ञापन इस सीन को फनी अंदाज में पेश किया गया है जो कई हिंदू धर्म के अनुयायीओं का आहत कर रहा है। लोग इसके लिए ट्वीटर पर #BoycottMyntra का हैशटैग चलाते हुए अपना गुस्‍सा दिखा रहे हैं लोग इस पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया-

यह भी जरूर पढें- मिलिए नाज एकता पटेल से और जानिए क्‍यों उन्होंने Myntra Logo में करवाया बदलाव-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp