BMW R12: BMW Motorrad India ने भारत में R12 क्रूजर लॉन्च कर दिया है। यह जर्मन बाइक निर्माता की लेटेस्ट क्रूजर है और सबसे सस्ती भी है। इसकी कीमत 19.90 लाख रुपये है और यह तीन रंगों – ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, एवस सिल्वर मेटैलिक और एवेंट्यूरिन रेड मेटैलिक में उपलब्ध है। BMW R12 ब्रांड की फ्लैगशिप क्रूजर R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल से प्रेरित है। इसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, सिंगल सीट, बार एंड मिरर और ट्यूबलर हैंडलबार हैं। इसके अलावा, डुअल एग्जॉस्ट पाइप भी इसकी विजुअल अपील को बढ़ाते हैं।
ये हैं BMW R12 की खासियतें
- BMW R 12 में 1170 cc का टू-सिलेंडर बॉक्सर इंजन लगा है। इसे क्लासिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। BMW R 12 शॉक एब्जॉर्बर के साथ ट्रेलिस फ्रेम वाली एक बेहतरीन क्रूजर बाइक है।
- इतना ही नहीं कंपनी ने इस बाइक को ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, एवेंचुरिन रेड मेटैलिक और एवस सिल्वर मेटैलिक जैसे तीन रंगों में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस बाइक में हेडलाइट प्रो, कीलेस राइड के साथ कई राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो युवाओं को काफी पसंद आ सकते हैं।
- वहीं सुरक्षा के लिए बाइक में डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर की मदद से बाइक तेज रफ्तार में भी फिसलेगी नहीं।
- इसके साथ ही ड्रैग टॉर्क कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। बाइक में अडेप्टिव हेडलाइट, ट्विन डिस्क ब्रेक, रेडियली माउंटेड फोर-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स दिए गए हैं।
- वहीं फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक है। इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच का बड़ा व्हील और रियर में 16 इंच का व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें चौड़े हैंडलबार दिए गए हैं जो राइडर को आरामदायक राइड का अनुभव देंगे।
BMW R12 कलर ऑप्शन
BMW ने इस रेट्रो रोडस्टर बाइक को भी बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को स्टैंडर्ड ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, ब्रश नाइट ब्लैक सॉलिड पेंट, सैन रेमो ग्रीन मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इस बाइक में भी 1170 सीसी का डुअल सिलेंडर दिया गया है। वहीं, सेफ्टी और फीचर्स के मामले में यह बाइक R12 जैसी ही है।
Read Also: Bajaj Freedom 125: बजाज ऑटो ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG-संचालित बाइक ‘फ्रीडम 125
क्या है BMW R12 की कीमत
BMW ने अपनी R12 बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये रखी है। वहीं, BMW R 12 Nine T की एक्स-शोरूम कीमत 20.90 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक, इन बाइक की डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होने की संभावना है।