Politics

Fumio Kishida: जापान में पीएम फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट से हड़कंप, आरोपी को पुलिस ने दबोचा!!

Fumio Kishida

Fumio Kishida: जापान में पीएम फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब फुमियो भाषण दे रहे थे।

उसी वक्त बम से एक अटैक किया गया। फिलहाल पीएम को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक शख्स को अरेस्ट कर लिया है।

द जापान टाइम्स के अनुसार, वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था। स्मोक बम के चलते इलाके के आसपास धुंआ फैल चुका था। (Fumio Kishida)

इस मामले के वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मौके पर इकट्ठा हुए लोग को महफूज जगह पर भाग रहे हैं। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने एक शख्स को दबोच लिया।

बाल-बाल बचे पीएम

सभा में ब्लास्ट के बाद पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट्स के अनुसार सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने वाले थे। (Fumio Kishida)

बता दें कि जापान में प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी भारत के पीएम के जैसे नहीं होती है. जापान में काफी कठोर कानून हैं। जापान में विदेशी लोग बहुत कम हैं। (Fumio Kishida)

Fumio Kishida

सुरक्षित देश में सिक्योरिटी की आवश्यकता कम होती है, लेकिन जबसे शिंजो आबे पर हमला हुआ, तब से पुलिस ने इसको लेकर रिव्यू किया था और सुरक्षा के इंतजाम पहले से ज्यादा की गई।

हालांकि मौजूदा पीएम की सभा में हुए धमाके को लेकर जापान पुलिस को एक बार फिर सिक्योरिटी रिव्यू करना होगा। आने वाले कुछ समय में हिरोशिमा शहर में G7 की तैयारी चल रही है। (Fumio Kishida)

इस साल पीएम बने किशिदा

फुमियो किशिदा साल 2021 में जापान के पीएम बने थे। इसके साथ ही वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2012 से 2017 तक विदेशी मामलों के मंत्री के तौर पर काम किया और साल 2017 में वे कार्यवाहक रक्षा मंत्री भी रहे। (Fumio Kishida)

Fumio Kishida

साल 2017 से 2020 तक उन्होंने एलडीपी नीति अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता भी की थी। हाल ही में फुमियो किशिदा भारत ने भारत की यात्रा भी की थी, जहां उनका शानदार वेलकम किया गया था। (Fumio Kishida)

शिंजो आबे पर भी हुआ था हमला

जापान में बड़े नेताओं की सुरक्षा में सेंध का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर मर्डर कर दिया गया था। शिंजो आबे पर भी नारा शहर में भाषण के वक्त हमला बोला गया था। (Fumio Kishida)

उन पर अचानक एक शख्स ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद वे नीचे गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (Fumio Kishida)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp