News

Bhopal: 30 सितंबर को दिखेगा Indian Airforce का दम, आसमान में करतब करते दिखेंगे लड़ाकू विमान | Fighter Jet

Bhopal

Bhopal: भारत की एयरफोर्स दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स में से एक है क्योंकि भारतीय एयरफोर्स के पास कई ऐसे लड़ाकू विमान है जो पल भर में दुश्मनों का खत्म करने में सक्षम है और अब भारतीय वायु सेवा की तरफ से भोपाल में इन्हीं फाइटर जेट का एयर शो होने वाला है जिसमें भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान आसमान में करतब करते हुए दिखेगें वहीं आपको बता दे की Bhopal में होने वाला Air Show 30 सितंबर 2023 को भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर में होने वाला है।

Bhopal के आसमान में दिखे लड़ाकू विमान

Bhopal

30 सितंबर को होने वाले एयर शो के लिए अभी से ही Bhopal में फाइटर जेट का रिहर्सल शुरू हो गया है और इसीलिए अभी से ही भोपाल के आसमान में लड़ाकू विमान की गूंज के साथ लड़ाकू विमान काफी तेज रफ्तार से करतब करते हुए दिख रहे हैं भाई आपको बता दे इस एयर शो में भारत के सबसे ताकतवर फाइटर जेट भी देखने वाले हैं जिसमें सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000, तेजस और जगुआर जैसे कई फाइटर जेट शामिल है।

वायु सेवा की 91वी एनिवर्सरी के लिए हो रही है तैयारी

Bhopal

आपको बता दे की 30 सितंबर 2023 को भारतीय वायु सेवा की 91 एनिवर्सरी है और इसी मौके पर भारतीय वायुसेना की तरफ से भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर और शो किया जा रहा है इसमें फाइटर जेट के साथ कई ताकतवर हेलीकॉप्टर भी शामिल है जिसमें चिनूक, ध्रुव, एएलएच, एमआई-17 वी5 और चेतक शामिल रहेगें।

यह भी पढ़े:- Kia इन दो कार की कीमत में 1 अक्टूबर से करेगी इजाफा, अभी इन्हें खरीदने का है सभी मौका

ग्वालियर, आगरा और गाजियाबाद से आए फाइटर जेट्स

भोपाल में होने वाले एयर शो के लिए ग्वालियर ल, आगरा और गाजियाबाद के एयर बेस से यह फाइटर जेट्स आए हैं और प्रैक्टिस के दौरान इन फाइटर जेट ने 360 डिग्री घूमकर कई करते दिखाएं इसी के साथ इस एयर शो में परिवहन विमान आईएल 78 और सी 130 भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े:- Business Idea: महिलाएं घर से शुरू कर सकती हैं इस Business को, और कमा सकती हैं लाखों, जानिए क्या है यह बिजनेस | कर सकते हैं Growth

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp