Lifestyle

अगर India के शानदार Beaches का करना है Tour तो सफर में शामिल करें ये 8 जगह के Beaches!!

Beach

Beaches In India: गर्मी का मौसस शुरु हो चुका है, लोग वेकेशन पर जाने को तैयार है, लेकिन ऐसे में उन्हें कहा जाना है यह तय करना मुश्किल हो जाता है। वैसे भी अक्सर लोग इतनी गर्मी में ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां समुद्र हो और उन्हें गर्मी में राहत मिल सके। यानी कोई Enjoyment वाली जगह जैसे कोई Beach!

Beaches In India

जब भी हम किसी Beach की बात करते हैं तो Goa का नाम सबसे पहले हमारी जुबान पर आता है। तो चलिए आज जानते हैं गोवा से लेकर ऐसे कई बीच के बारे में जो पूरे भारत में फेमस हैं Beaches in India जहां जाकर आप मौज मस्ती कर सकते है।

1. Baga Beach

Beach

Credit: Google

  • गोवा के पणजी से 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा Baga Beach सबसे ज्यादा प्रचलित समुद्र है। जहां पहुंचते ही आपके पैरों की थकान जैसे छूंमंतर होकर और आपको एक नया स्पर्श महसूस होता है।
  • साथ ही बागा बीच के आस पास काफी सारे स्टोर्स भी मौजूद हैं जो स्ट्रीट बजारों के लिए फेमस है। बागा बीच पर आप कई तरह की मजेदार एक्टिवीटिज का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • यहां की नाईट लाईफ का भी अपना एक अलग मजा है यहां आने वाले टूरिस्ट के सामने इसका एक अलग तरह का एक्साइटमेंट रहता है।
  • वहीं अगर आप बागा बीच के खूबसूरत जगहों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप वोटिंग, वॉटर स्कूटर, बम्पर नावों और पैरासेलिंग की सवारी कर सकते हैं।

2. Juhu Beach

Beach

Credit: Google

  • मुंबई का सबसे बड़ा समुद्र तट और भारत का सबसे फेमस बीच में से एक Juhu Beach है। जिसे पर्यटक से लेकर आम लोगों की भी खासा पसंद जगह के नाम से भी जाना जाता है।
  • जुहू अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सुन्दरता के साथ वहां का स्ट्रीट फूड के लिए भी फेमस हैं। मुंबई में कई दशकों से चली आ रही कई फिल्मों की शूटिंग और कई सीरियरल भी शूट होने के लिए लोग जुहू बीच को चुनते हैं।
  • यहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक अपने कपल, फ्रेंड्स और फैमिली के साथ घूमने आते हैं। आप यहां सुबह का सनराइज और शाम का सनसेट का लुत्फ अपनी फोटोग्राफी में उठा सकते हैं। जो काफी खूबसूरत और सुंदर दिखाई देता है।

3. Marina Beach

Beach

Credit: Google

  • फिर आता है चैन्नई का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल जो स्थानीय लोगों के साथ देश भर के लोगों को पसंद आता है। जी हां हम बात कर रहें है Marina Beach की जो 13 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
  • यहां रोजाना तकरीबन 20 हजार से ज्यादा पर्यटक अपनी फैमिली, फेंड्स और कपल के साथ आते हैं। मरीना का अपना अलग इतिहास है जिसे जानना भी काफी दिलचस्प हो सकता है। यहां आप स्विमिंग और बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।
  • आपकों कुछ ऐसे नजारें देखने को मिलेंगे जिससे आपको नजर हटाने का मन भी नहीं करेंगा। मरीना बीच दिन में शांत वातावरण और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के साथ रात में यंगस्टर्स के बीच नाईटलाइफ के लिए फेमस भी है।

4. Calangute Beach

Beach

Credit: Google

  • Calangute Beach गोवा का दूसरा सबसे पापुलर समुद्र तटों में से एक आता हैं और यह कलंगुट शहर में है। यहां जाना सबसे ज्यादा अच्छा नवंबर और दिसंबर के महीनों में होता है।
  • दुनिया भर के कई टूरिस्ट इस जगह पर घंटो बिताने आते हैं। यहा आपकी कई अलग तरह की एक्टिवीटिज देखने को मिलती है। कलंगुट बीच उत्तर में कई समुद्र तटों जैसे कि कैंडोलिम, बागा, अंजुना, अगुआड़ा और कई अन्य स्थानों से जुड़ा हुआ है।
  • कलंगुट बीच का नाम गोवा के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक समुद्र तटों में शुमार हैं। साथ ही कलंगुट बीच अपने वाटर स्पोर्ट, पैरासेलिंग, वाटर सर्फिंग, बानाना राइड और जेट स्कीइंग के लिए भी काफी फेमस है।

5.Varkala Beach

Beach

Credit: Google

  • Varkala Beach केरल के तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में है। यह अरब सागर और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए बेहद जाना जाता है।
  • अगर आप केरल की यात्रा पर हैं तो आपको वर्कला शहर को एक बार जरूर देखना चाहिए। यहां पर बीच का आनंद लेने से लेकर कई प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकती हैं।
  • यहां का बीच अपने प्राकृतिक झरने के लिए जाना जाता है। यहां ऐसा माना जाता है कि समुद्र तट के पवित्र पानी में डुबकी लगाने से शरीर की सभी अशुद्धियाँ चली जाती हैं और सारे पाप धुल जाते हैं, इसीलिए इसे ‘पापनासम समुद्र तट’ कहते हैं।

6. Candolim Beach

Beach

Credit: Google

  • यह Candolim Beach को गोवा की जन्नत कहा जाता है, क्योंकि यहां अक्सर लोग अपना हनीमून मनाने आते हैं। यह फोर्ट अगुआड़ा से शुरु होकर चापोरा बीच पर खत्म होता है।
  • समुद्र तट पर मौजूद स्क्रब जोन यानी बालू के टीले के कारण यह पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। कैंडोलिम बीच में और फेमस चीज और है जो सभी को आकर्षित करती है।
  • प्रिंसेस जहाज जो कि तट पर अटका हुआ हैं और अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। फिर जो शाम की सूर्यास्त की झलक के साथ ही यहां की नाईटलाइफ काफी शांत और सूकून भरी है।

7. Besant Nagar Beach

Beach

Credit: Google

  • चेन्नई का एडवर्ड इलियट बीच जिसे Besant Nagar Beach के नाम से जाना जाता है। इस बीच की खास बात यह है कि यह चेन्नई का सबसे ज्यादा क्लीन और साफ सुथरा बीच है।
  • यहा भारत में सबसे अधिक विजिट किए जाने वाले समुद्र तटों में से एक है। यहां आप आसपास अच्छा खाना, बीच घूमने फिरने वाले लोग और वहीं खूबसूरत शाम गुजारने का मौका मिल सकता है।

8. Alibaug Beach

Beach

Credit: Google

  • महाराष्ट्र के पास स्थित Alibaug Beach पर बसा एक सुंदर शहर है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों के शोर से दूर, अपने रिश्ते में नई ताजगी भरने के लिए कई सारे कपल अलीबाग में Honeymoon मनाने आते हैं।
  • यहां देखने के लिए बहुत कुछ है, जहां आप अपनी फैमिली के साथ या फिर कपल्स के साथ यादगार समय बिता सकते हैं। वही पास के किले से आप छोटी नाव में सवारी कर सकते हैं।
  • यहां कई तरह की वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जैसे कयाकिंग, जेट स्की, स्कूबा डाइविंग को भी आप एन्जॉय कर सकते है। साथ ही अगर आप पास में बना 400 साल पुराना गणेश मंदिर भी देख सकते हैं।
  • आखिर में बचा बीच का सनसेट जिसे रोमांटिक दृश्य और क्या हो सकता है और हां यहां का कोकोनट ड्रिंक या वड़ा पाव का भी मजा जरूर लें।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp