HomePoliticsबेल्लारी मे राहुल गांधी ने कहा 40% कमीशन लूटने वाली सरकार, ​जिसके...

बेल्लारी मे राहुल गांधी ने कहा 40% कमीशन लूटने वाली सरकार, ​जिसके नेता (PM Modi) भ्रष्ट है..

Bellary: अगले महीने होने वाले कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (karnatak election 2023) के लिए 10 मई को मतदान होने वाला है। सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। जिसे लेकर राजनीति इस समय गर्मायी हुई है। Rahul Gandhi ने बीजेपी पर पलटवार किया कहा, ‘पीएम कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी को लागू नहीं किया जाएगा।

दरअसल, उन्होंने जो कहा वह सच है। भाजपा के लिए ऐसा (karnatak election 2023) काम करना असंभव है, जो 40% कमीशन लूटते हैं और वे (मोदी) इस तरह की गारंटी को लागू नही कर स​कते है।

Bellary
Credit: google

PM Modi ने कहा ‘कांग्रेस की कोई गारंटी नही’

दो दिन पहले PM Modi ने अपनी पार्टी को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पीएम (Bellary) ने कहा कि हमें लोगो को बताना होगा कि कैसे कांग्रेस के जमाने में विकास की जगह केवल भ्रष्टाचार की बाते होती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में जितने एम्स बनाए उससे ज्यादा हमारी सरकार ने 10 सालों में बना दिए।

PM Modi का कहना है कि कांग्रेस की खुद की वारंटी अब खत्म हो चुकी है तो अब कांग्रेस की गारंटी पर कोई विश्वास नहीं करेगा। पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब अब भ्रष्टाचार और झूठे वादे हो गया है।

वही दूसरी तरफ Tej Pratap Yadav का अपना अलग अंदाज, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी चेतावनी, कहा बिहार में एंट्री चाहिए तो..

Rahul Gandhi ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि PM Modi कहते हैं कि चुनाव में कांग्रेस की चुनावी गारंटी की ‘रेवड़ी संस्कृति’ के रूप में आलोचना की जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए ये मुश्किल होगा, क्योंकि पार्टी तो 40 प्रतिशत कमिशन में भरोसा करती है।

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने 28 अप्रैल को Bellary मे कहा कि चुनाव नजदीक हैं। आप लोगों को तय करना है कि किसकी सरकार बनेगी, एक बात याद रखें- पिछली बार आपने सरकार चुनी थी लेकिन बीजेपी ने विधायक खरीदकर आपकी सरकार चुरा ली। उन्होंने न केवल सरकार की चोरी की, बल्कि (Bellary) उसके बाद हर काम पर 40% कमीशन भी लिया ​है।

Bellary
Credit: google

Rahul Gandhi ने कहा कि कर्नाटक सरकार 40% कमीशन के लिए जानी जाती है और Bellary भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है इसलिए मैं चाहता हूं कि बेल्लारी में अब बदलाव दिखे, न केवल चुनावों में, बल्कि आपके जीवन में भी।

RELATED ARTICLES

Most Popular