Top News

Aryan Khan Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी आर्यन खान को जमानत, लेकिन इतने दिन और रहेगें जेल में-

Aryan Khan Case Live Updates: ड्रग्‍स केस के चलते 26 दिनों से जेल में बंद आर्यन खान को 3 दिन की सुनवाई के बाद बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने आखिरकार जमानत दे दी है। आर्यन के साथ ही इस मामले के गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है।

NCB  ने 2 अक्टूबर को आर्यन और उसके दोस्‍तों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, सेशन्स कोर्ट और उससे भी पहले मजिस्ट्रेटी अदालत ने आर्यन खान को ज़मानत देने से इंकार कर दिया था, और वह पिछले 26 दिन से पहले NCB की कस्टडी और फिर जेल में ही बंद रहे हैं।

कोर्ट में दोनों पक्षों से कई दलीलें सामने आयीं लेकिन एनसीबी की दलीलों में ज्‍यादा कुछ सबूत ना पाए जाने पर आर्यन खान को जमानत दे दी गई है।

आर्यन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से कई दलीलें देी जिनमें उन्होंने कहा कि आर्यन को जमानत मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। इतना ही नहीं आर्यन खान ड्रग्‍स के रेगुलर कंज्‍युमर हैं और ड्रग्‍स डीलिंग का भी हिस्‍सा रहे हैं।

इतना ही नहीं आर्यन खान पिछले कई सालों से नियमित ड्रग्स ले रहे हैं और इसकी तस्‍करी भी कर हैं। कुछ रिकॉर्डस से पता चलता है कि वे कई लोगों को ड्रग्स उपलब्ध करातेहैं। जिस तादाद में ड्रग्स की मात्रा मिली है, उससे साफ है कि वह नशा तस्करों के संपर्क में रहे हैं।

इससे एक दिन पहले आर्यन खान के वकील ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्‍स बरामद नहीं हुआ है इसलिए ऐसा कोई केस ही नहीं बनता है सिर्फ व्‍हाटसअप चैट के आधार पर किसी को जेल में रखना गैर कानूनी है।

आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व एजी मुकुल रोहतगी ने कहा-बॉम्बे HC ने 3 दिन तक दलीलें सुनने के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी है। विस्तृत आदेश कल दिया जाएगा। उम्मीद है कल या शनिवार तक सभी जेल से बाहर आ जाएंगे।

यह भी जरूर पढें-Aryan Khan Drugs Case Live Update: फिर टली आर्यन खान की जमानत, केस में सामने आए नए खुलासे-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp