Automobile

Sports Car: Audi Q3 Sports Car लॉन्च होने से पहले ही भारत में शुरू हुई ऑडी Q3 स्पोर्ट्सबैक की बुकिंग।

Audi Q3 Sports Car

Audi Q3 Sports Car: जर्मन कंपनी Audi ने 6 फरवरी 2023 से ही भारत में ऑल न्यू Audi Q3 स्पोर्ट्सबैक की बुकिंग की शुरुआत कर दी है।

Audi Q3 स्पोर्ट्सबैक को 2 लाख के टोकन राशि के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में बुकिंग की जा रही है। नयी Audi Q3 स्पोर्ट्सबैक शानदार विशेषताओं और स्पोर्टी लुक वाली पहली क्रॉस ओवर कार है,जिसकी कीमत का खुलासा जल्द होने वाला है।

स्पोर्टी लुक वाली शानदार कार(Audi Q3 Sports Car)

WhatsApp Image 2023 02 06 at 4.32.31 PM

All New Audi Q3 Sports Car की लुक और विशेषताओं की बात करे तो latest , Attractive (आकर्षक) कार में स्पोर्टी S-line का बाहरी पैकेज मिलता है।

इस कार में कई प्रकार की 5 स्पोक वी स्टाइल एश डिजाइन, Audi वर्चुअल कॉककिट प्लस, एमएमआई टच ke साथ एमएमआई नेवीगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट , वायरलेस चार्जिंग के साथ एडजस्टबल फ़ॉन्ट सीट ,Audi साउंड सिस्टम समेत कई और सुविधाएं इस ग्लैमरस कार में मौजूद है।

ये भी पढ़े :Jackie Shroff And Rajnikant साथ नजर आएंगे इस फिल्म में, आउट हुआ इनका लुक

पावरफूल और सेफ्टी फीचर

Audi Q3 Sports car में 2.0 लीटर TFSI इंजन दिया गया है,जोकि 190 HP पावर और 320 NM का पीक टोर्क जनरेट करता है।इस कार की खासियत ये है की ये कार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 Km/h की रफ्तार से पकड़ सकता है।

Audi Q3 Sports Car

7 speed S tronik ट्रांसमिशन से लैस इस कार में Audi ड्राइव सिलेक्ट, रेअर व्यू कैमरा,रेअर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग प्लस , बच्चों की सुरक्षा के लिए Isofix चाइल्ड शीट एंकर और पिछली सीट के लिए टॉप थीअर,एंटी सेफ्टी व्हील वोल्ट और जगह बचाने वाली स्पीयर्स व्हील समेत इसमें और भी कई खूबियां है।

ये भी पढ़े: Is Janhvi Kapoor All Set to Debut Tamil Film Industry? Read What Her Father Said

कंपनी द्वारा इस साल लॉन्च होने वाली ये पहली कार

Audi Q3 Sports Car की बुकिंग की शुरुआत होते ही Audi इंडिया के प्रमुख बलवीर सिंह ढिल्लन ने कहा इस साल 2023 में हमारी पहली लॉन्चिंग बैज होगी,जो भारत में हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होगी। ऑडी Q3 स्पोर्ट्बैक को काफी ज्यादा पसंद किया जाएगा।

हमने 2022 में कंपनी की कारोबार कारों की बिक्री 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी।हमे 2023 भी बहुत अलग नहीं होगा।हम इस साल दोहरे अंकों में विकास दर्ज करने की उम्मीद करते है।

ये भी पढ़े: Weight Loss के लिए राजमा है फायदेमंद, लेकिन इनके साथ लेने से हो सकता है साइड इफेक्ट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp