Top News

Anant Chaturdashi 2022: निगमों ने विसर्जन के लिए तैयार किए घाट, क्रेन की मदद से गणेश विसर्जन

 Bhopal Anant Chaturdashi 2022: इस बार भोपाल में भारी बारिश हुई है जिसके कारण सभी जलाश्यों में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है जिसे देखते हुए प्रशासन ने पहले ही गणेण विसर्जन के लिए कई घाट तैयार कर लिए है और लोगों को पानी में नहीं उतरने की हिदायत दी गयी है। इन सभी घाटों पर कंट्रोल रुम से नजर रखी जाएगी।

भक्तगण को बस यहां पर आकर मूर्तियां रखनी है। मूर्तियों का विसर्जन निगमों द्वारा किया जाएगा, बड़ी मूर्तियों का विसर्जन क्रेन की मदद से किया जाएगा और छोटी मूर्तियों के लिए घाटों पर छोटे-छोटे कुंड तैयार किए गए है।

Also Read: Tableau Of Anant Chaturdashi: इंदौर शहर में अनंत चतुर्दशी पर निकलेगी भव्य झांकियां, कई साल पुरानी है यह परम्परा

प्रशासन इन घाटों पर मूर्तियों को ले रहा है-

लालघाटी चौराहा

गांधी नगर

करोंदा चौराहा

भवानी चौक (पीर गेट मंदिर)

नादरा बस स्टैंड

5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास

शाहपुरा चौराहा झील

सर्व धर्म चौराहा

आशिमा मॉल

अवधपुरी चौराहा

आनंद नगर चौराहा

अयोध्या बायपास मिनाल चौराहा

प्रभात चौराहा

पुलिस कंट्रोल रुम यातायात पार्क के सामने

बावड़ियाकलां जोन क्रमांक-13

कई घाटों पर सुरक्षा के कंड़े प्रबंध किए गए है

खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा एंव आर्च ब्रिज के घाट पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए है। जिन जगहों पर स्टॉल लगाए गए है वहां पर टेंट टेबल कुर्सियां, माइक सिस्टम के साथ क्रेन लाइफ जैकेट, ट्यूब, रस्सी, काटा, एमरजेंसी लाइट, फॉयर फाइटर, रेस्क्यू वाहन और तैराक भी मौजूद है।

नगर- निगम कमिश्र्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती की है और पुलिस कंट्रोल रुम से भी यहां पर पूरी नज़र रखी जाएगी।

यदि घाटों पर किसी भी प्रकार का कोई हादसा होता है तो इसके लिए टेलिफोन नंबर 0755-2542222, 2701401 और 2540220 पर तुरंत संम्पर्क कर सकते है।

Follow Us Google News: Stackumbrella Hindi

   

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp