Top News

Piyush Jain Kanpur Raid: इतिहास की सबसे अनौखी रेड जिसमें एक परफ्यूम बेचने वाले के यहां के यहां मिले अरबों रुपये, जानिए पूरी कहानी

IT Raid on Piyush Jain: भारत में इससे पहले भी कई लोगों के यहां IT Raid पड़ चुकी है लेकिन 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) में जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। कानपुर के एक के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के यहां अचानक पड़ी IT Raid में बेसुमार दौलत निकली।

Piyush Jain Kanpur Raid में 196 करोड़ कैश मिले 23 किलो सोना, 600 लीटर चंदन का तेल मिला।

गलती से पड़ा Piyush Jain के घर छापा

हैरान कर देने वाली बात यह है कि Piyush Jain के घर ये छापा गलती से पड़ गया, हालांकि इस बात की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि पहले यह रेड़ पुष्‍पराज के यहां पढ़ने वाली थी जिनमें सपा पार्टी के इत्र के बिजनेस के लिए इत्र बनाया था लेकिन गलती p शब्‍द में गतली होने की वजह से रेड Piyush Jain के यहां पड़ गई लेकिन Piyush Jain के यहां से निकली अवैध दौलत ने सबको हैरान कर दिया।

कुल इतनी संपत्ति जब्‍त:

IT Raid on Piyush Jain के यहां मिली संपत्ति में जो केश मिला उसका विवरण इस प्रकार है।  

नोट            नोटों की संख्या               कीमत

500            29,38,500         146,92,50,000

2000            1,72,000           34,40,00,000                               

टोटल-                                 180,40,00,000

टोटल मिले कैश नोट में 196 करोड़ की संपत्ति है हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसमें से सबसे बड़ा हिस्‍सा 500 के नोटों का है। बताया जा रहा है कि इस कैश में 500 रूपए के नोट सबसे ज्‍यादा थे, क्‍योंकि पियूष जैन को डर था कि कहीं 200 के नोट बैन ना हो जाएं।

इसके अलावा जो 23 किलो अवैध सोना मिला है जिसकी आज के समय में कीमत 108,042,040 रूपये है। 84,00,000 रूपये है।

राजनीति में उछला मुद्दा

एक हाई-पिच चुनाव अभियान के बीच में, Piyush Jain Kanpur Raid राजनीतिक भाषणों में प्रवेश कर चुकी है, भाजपा और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे पर जेल में बंद इत्र व्यापारी का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पीयूष जैन ने हाल ही में “समाजवादी परफ्यूम” लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कल कानपुर में कहा, ”नोटों से भरे डिब्बे निकल आए हैं. कानपुर के लोग व्यापार और व्यापार को अच्छी तरह समझते हैं. प्रदेश हर किसी के देखने के लिए है।” समाजवादी पार्टी के नेता ने इस बात को नकारा है और बताया है कि बीजेपी ने अपने ही लोगों के यहां रेड डाल दी है और इल्‍जाम समाज वादी पार्टी पर लगाया है।

यह भी जरूर पढें: जानिए कौन हैं कालीचरण महाराज जिन्‍होनें महात्‍मा गांधी को दीं गालियां, नाथूराम की भक्ति करने की दी सलाह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp