Politics

Assistant teacher recruitment case: HC के फैसले को लेकर योगी सरकार पर जमकर अखिलेश के बरसे ट्वीट, कहा- यही चुनाव में बदलाव लाएंगे।

Assistant teacher recruitment case

यूपी। Assistant teacher recruitment case: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 69 हजार सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण के मुद्दे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हालिया आदेश को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस फैसले को योगी सरकार की “ढीली पैरवी” का नतीजा करार दिया। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 13 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार को झटका देते हुए फैसला सुनाया था।

Assistant teacher recruitment case

credit: google

निर्देश दिया था कि तीन महीने के भीतर जारी सूची की अच्छी तरह से जांच हो। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन महीने में उचित तरीके से आरक्षण तय किए जाएं।

अखिलेश ने किए की ट्वीट

अखिलेश ने बुधवार को इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए और सरकार को घेरने की कोशिश की एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती पर आया फैसला, आरक्षण की मूल भावना की विरोधी भाजपा सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है। (Assistant teacher recruitment case)

Assistant teacher recruitment case

credit: google

बीजेपी दलित-पिछड़ों का हक मारने के लिए आरक्षण को विधायी माया जाल में फंसाती है। जातीय जनगणना ही इस समस्या का समाधान है, जिससे कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण हो सके। (Assistant teacher recruitment case)

क्या यही है “आजादी का अमृतकाल”

पूर्व सीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ये बीजेपी सरकार में दलित-पिछड़ों के साथ हुए दुर्व्यवहार की दुखद गाथा है। क्या यही अमृतकाल है? जहां सहायक शिक्षिकाएं अपनी रोजी-रोटी की रक्षा के लिए सड़कों पर बिलख रही हैं। क्या ऐसे ही भारत बनेगा विश्वगुरू? अबकी बार 69,000 लाएंगे बदलाव। (Assistant teacher recruitment case)

उन्होंने आगे लिखा कि जहां अपने हक के लिए प्रदर्शन करने का भी हक ना हो उस लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए सबको आगे आना होगा। (Assistant teacher recruitment case)

Also Read: Lawrence Bishnoi: Salman Khan को ये गैंगस्टर क्यों दे रहा मारने की धमकी? क्या है दुश्मनी की वजह?

अब दलित-पिछड़े युवा आरक्षण को लेकर बीजेपी की सोच और साजिश दोनों को समझ गए हैं। भाजपा याद रखे कि युवा में युग बदलने की शक्ति होती है। (Assistant teacher recruitment case)

Also Read: SS Rajamouli Talks About the Backlash His Movie ‘RRR’ Faced

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp