Politics

अमेठी मे महिलाओं की दुर्दशा देखकर एक्शन मोड मे गए अखिलेश , विपक्ष पर ​कसा तंज,2024 चुनाव के लिए दिया हिन्ट।

Akhilesh yadav

Amethhi: गांधी परिवार का गढ़ माना जाने वाला अमेठी(Amethhi) मे महिलाओं के हाल बेहाल है।एक दिन के दौरें पर अमेठी पहुंचे अखिलेश यादव , वहां महिलाओं से बातचीत करके उनका हाल जाना ।

अखिलेश ने अमेठी(Amethhi) मे हुए दोहर हात्याकांड के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात ​की, यहां कभी महिलाओं के गुमशुदा होने की बात सामने आती है तो कभी उन्हें रसाई मे गैस—चूल्हें के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

सोमवार को अखिलेश ने किया ट्वीट

सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैेडल पर ट्वीट किया और कहा महिलाओं की ऐसी दशा देखकर उनका मन दुखी हो गया। अपने बयान मे अखिलेश ने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है ।साथ ही यह भी कहा जब अमेठी(Amethhi) मे यह हाल है, तो अन्य राज्यों मे क्या हो रहा होगा कुछ नही कह सकते है।

2024 मे होने वाले चुनावों बन याजनाए

Akhilesh yadav Amethhi

Credit: google

अखिलेश का कहना है कि अमेठी(Amethhi) की जनता अब बड़े लोगों को नही बल्कि बड़े दिल वाले लोगो को चुनेगी। समाजवादी पार्टी यह संकल्प लेती है कि अमेठी से दरिद्रता को पूरी तरह हटा देगीं ।

Also Read: ‘Bulldozer Finishes Cycle’ Netizens Take Dig At Akhilesh Yadav After BJP Set To Win In UP

इस​के साथ ही डब्बल इंजन की सरकार पर एक बार फिर तंज कसते हुए उन्होनें कुछ समय पहले हुए चाचा—भतीजे की गोली मारकर ​हत्या की बात को फिर से उजागर किया और इसके बाद पीड़ित परिवार ​से सहयोग जताया।

स्मृति ईरानी ​को किस बात पर गलत ठहराया अखिलेश यादव ने

भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले अमेठी (Amethhi) ​की बीजेपी सांसद सिलेंडर वाली सांसद कही जाती है,लेकिन बावजूद इसके होली आने वाली है और अभी तक गरीबों को सिलेंडर नही मिला है।इसके सा​थ ही यह भी कहां कि आज शक्कर, रिफाइंड, और आटा सारी घरेलू वस्तुए बहुत ज्यादा महंगी हो गई ​है।

अगर बात की जाए किसानों की तो बीजेपी किसानों को आलू की सही ​कीमत नही दें पा रही तो फिर उनकी आय दोगुनी करने की बात को सच कैसे माना जाए।

Also Read: अखिलेश यादव जल्द ही कर सकते हैं मध्य प्रदेश का दौरा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp