Sports

अफगानिस्तान का World Cup Semifinal में जाने का टूटा सपना, Pakistan के पास अभी भी मौका

World Cup Semifinal

World Cup Semifinal: आज अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने का मौका तो था लेकिन यह मौका लगभग असंभव था क्योंकि यदि अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में जाना था तो उसे आज के मैच में काफी ज्यादा बड़े अंतराल से मैच को जितना था लेकिन आज के मैच में अफगानिस्तान की टीम को हार मिली और उसका World Cup Semifinal में जाने का सपना भी टूट गया लेकिन अभी भी सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान के पास मौका है और काल उसका इंग्लैंड से मैच है।

अफगानिस्तान को मिली 5 विकेट से हार

World Cup Semifinal

Credit: Google

आज के मैच में अफगानिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हरा दिया और इस हार के साथ ही अफगानिस्तान के लिए World Cup Semifinal मैं जाने का रास्ता ही बंद हो गया क्योंकि आज अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए थे और अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 97 रन उमरजाई ने बनाए थे और साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कोएटजी ने लिए थे वही महाराज और एंगिडी को दो-दो विकेट मिले थे और जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 247 रन बना लिए और सबसे ज्यादा 71 रन डुसेन ने बनाए।

यह भी पढ़े:- VIVO T2 5G को खरीद सकते हैं मात्र इतनी कम कीमत में,  जानिए आप कैसे ले सकते हैं इस ऑफर का लाभ

World Cup Semifinal में जाने के लिए पाकिस्तान को जीतना होगा इतने रनों से

यदि पाकिस्तान की टीम चाहती है कि वह World Cup Semifinal में जाए तो उसे कल इंग्लैंड के खिलाफ काफी बड़ी जीत हासिल करनी होगी और कई एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि कल के मैच में पाकिस्तान 300 या उससे ज्यादा रनों से इंग्लैंड को हराती है तो ही उसके सेमीफाइनल में जाने के चांसेस बनेंगे हालांकि अभी भी यह कहना संभव नहीं है कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में नहीं जा सकती है क्योंकि कल के मैच में कुछ भी होना संभव है।

यह भी पढ़े:- तगड़ी कमाई वाली Shah Rukh Khan की फिल्म हुई फ्लाप, जाने फिल्म का नाम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp