Uncategorized

एसर स्विफ्ट गो (Acer Swift Go) 14 पतले और हल्के लैपटॉप को राइजेन 7000 सीरीज चिप्स के साथ लॉन्च किया गया

एसर स्विफ्ट गो

आज काम हो या पढ़ाई हर चीज में लैपटॉप की जरूरत होती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए अच्छे फीचर्स के साथ पॉकेट फ्रेंडली कीमत पर लैपटॉप मिलना मुश्किल होता है। पर एसर स्विफ्ट गो  (Acer Swift Go) 14 के मार्केट में आते ही यह मुश्किल दूर हो गयी है। यह लैपटॉप पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ ही लाइट वेट है, जिससे कि इसे कैर्री करना काफी आसन है।

 

एसर इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (Chief Business Officer) सुधीर गोयल कहते हैं, लैपटॉप की कीमत, डिजाइन और डिस्प्ले GenZ इसे उपयोग के लिए बेहतर बनाता है। साथ ही यह छात्रों और अत्याधुनिक तकनीक वाले स्टाइलिश लैपटॉप की तलाश करने वाले फ्रीलांसरों के एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

एसर स्विफ्ट गो (Acer Swift Go) 14 की स्पेसिफिकेशन

एसर स्विफ्ट गो

Credit: Google

एसर स्विफ्ट गो 14 की स्पेसिफिकेशन कई लैपटॉप से बेहतर है, जिससे कि इसे ख़रीदा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके विशेषताओं के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

  • Acer ने AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ Swift Go 14 पतले और हल्के लैपटॉप और 86% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ हाई-रिज़ॉल्यूशन FHD डिस्प्ले में लॉन्च किया है। 
  • इस मॉडल के साथ कूलिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है – लैपटॉप में एक अपग्रेडेड ट्विनएयर डुअल फैन सिस्टम, डुअल डी6 कॉपर हीट पाइप और एक एयर-इनलेट कीबोर्ड है।
  • नई स्विफ्ट गो 14 पिछले मॉडल की तुलना में पतली और हल्की है, जिसका वजन 1.25 किलोग्राम और माप 15.9 मिमी है। 
  • इसमें एक क्विक बैटरी चार्ज तकनीक है, जिसे सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग के बाद 4 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है।
  • इस लैपटॉप के उपयोग के अनुभव को बेहतर बनाने वाला एसर एक्साकोलर है, जो असली रंग और बेहतर वर्चुअल अनुभव प्रदान करने के लिए डिस्प्ले कलर्स को अनुकूलित करता है। 
  • इसमें एआई नॉइज़ रिडक्शन और एसर वॉयस प्यूरीफाइड तकनीक भी है, जो वीडियो कॉल के लिए ऑडियो की स्पष्टता में सुधार कर सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए आपको वाई-फाई 6ई सपोर्ट मिलता है। स्विफ्ट गो 14 में 2 टीबी पीसीआईई जेन 4 एसएसडी और 8/16 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम भी हो सकता है।
  • लैपटॉप के स्पीकर में AI है, जो न्वाइज रिडक्शन करने में भी मदद करता है। 
  • एफएचडी फ्रंट-फेसिंग कैमरा कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी विजुअल प्रदान करता है। 

इसे भी पढ़ें: Lenovo Yoga 9i Gen 8 लैपटॉप, भारत में हुआ लाॅन्च, जाने इसकी कीमत

एसर स्विफ्ट गो 14 की कीमत 

एसर स्विफ्ट गो

Credit: Google

एसर स्विफ्ट गो 14 आपकी पॉकेट फ्रेंडली लैपटॉप है। इस लैपटॉप की कीमत 62,990 रुपये से शुरू होती है और यह सभी एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ई-स्टोर, क्रोमा और अमेज़न पर उपलब्ध है। शॉप के डिस्काउंट के अनुसार इस कीमत में कम ज्यादा हो सकता है। इससे आप स्टोर में यह ऑनलाइन ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लैपटॉप को लेकर Apple करने वाला है यह बड़ा बदलाव ,2025 तक पेश करेगा हमारे बीच

एसर स्विफ्ट गो 14 के बारे में कुछ और जरूरी तथ्य 

एसर स्विफ्ट गो

Credit: Google

इस लैपटॉप को खरीदने से पहले इससे जुड़ी कुछ बातों को भी जानना जरूरी है। ये बातें कुछ इस तरह है।

  • यह लैपटॉप स्विफ्ट गो सीरीज का है। 
  • इसका स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज 14 इंच है।
  • इस लैपटॉप की रेजुलेशन 1920 x 1080 पिक्सेल है।
  • इसमें 1 लिथियम आयन बैटरी फिक्स होती है। 
  • एसर स्विफ्ट गो 14 की प्रोसेसर स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। 
  • इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम है।
  • इस लैपटॉप के कीबोर्ड में बैक लाइट सुविधा है।
  • यह मल्टी जेस्चर टचपैड के साथ आता है।
  • इसकी बॉडी आल मेटल क्लासिक होता है।
  • एसर स्विफ्ट गो 14 एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है।
  • इस लैपटॉप का कलर हल्का ग्रे होता है।

अगर आप लैपटॉप खरीने का सोच रहे हैं, तो इस लैपटॉप को लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें कई अनोखे फीचर है, जिसकी जानकारी हमने ऊपर विस्तार से दिया है। हालांकि, किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले किसी विशेषज्ञ से बात करना बेहतर होगा और उसे साथ में लैपटॉप शो रूम ले जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Get the Best Gaming Laptops Under Rs 60,000 in India Now! Details Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp