News

अब Israel करेगा गाजा पर कब्जा, उत्तरी गाजा में सेना का हो रहा है हमास आतंकवादियों से मुकाबला

Israel

Israel: इसराइल ने अब गाजा को पूरी तरीके से बर्बाद करने का मन बना लिया है और उसमें रहने वाले आतंकवादियों को जड़ से मिटाने के लिए Israel की सेना टैंक और बुलडोजर के साथ गाजा के अंदर घुस गई है और अब इजराइल का प्लान है कि वह पूरे गाजा पर कब्जा कर ले और इसकी शुरुआत उत्तरी गाजा से हो रही है क्योंकि वर्तमान समय में उतरी गाजा में सेना और हमास आतंकवादियों के बीच में मुकाबला हो रहा है जिसमें इजरायल की सेना का भी काफी नुकसान हो रहा है लेकिन इसराइल के सैनिक ढूंढ-ढूंढकर आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं।

आतंकवादी कर रहे हैं Israel की सेना पर ड्रोन से हमला

गाजा के अंदर इजरायल की सेना टैंक लेकर घुस तो गई है लेकिन हमास के आतंकवादी भी सेना पर पलटवार कर रहे हैं और इसमें कई सैनिक की जान भी जा रही है क्योंकि हाल ही में एक वीडियो सामने आई है जिसमें Israel के सैनिक एक जगह बैठे होते हैं लेकिन तभी ऊपर से आतंकवादी ड्रोन के जरिए उनके ऊपर बम गिरा देते हैं जिससे कई सैनिक वहीं पर जख्मी हो जाते हैं और कुछ सैनिक तुरंत वहां से भागने लगते हैं और इस तरह से इजरायल की सेना को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

यह भी पढ़े:- Bigg Boss 17 के घर में हो गई एक और लड़ाई, अंकिता और ऐश्वर्या में हो गई भयंकर बहस

Israel करेगा अब गाजा पर कब्जा

इजरायल की सेना उत्तरी गाजा में चारों तरफ से घुस रही है और इसीलिए वह चारों तरफ से आतंकवादियों को घेरना चाहते हैं जिससे आतंकवादी वहां से ना भाग पाए और उत्तरी गाजा में स्थाई रूप से गाजा का कब्जा हो जाएगा हालांकि जैसे ही यह जंग खत्म होगी तो Israel का कब्जा वहां से खत्म हो जाएगा और गाजा के अंदर कई देश मिलकर सरकार चला सकते हैं या फिर गाजा के अंदर एमएफओ की मदद ली जा सकती है और एक शांति सेना बनाकर उसकी तैनाती गाजा में की जा सकती है और आपको बता दे इस सेना में अमेरिका और ब्रिटेन के साथ 13 देश के सैनिक होते है।

यह भी पढ़े:- सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल डलवाने पर खूब चलेगी यह Bike, जानिए कितना है इस बाइक का माइलेज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp