Top News

ये 7 कारण जो बताते हैं कि आपको कोरोना वैक्‍सीन क्‍यों लगवानी चाहिए –

भारत में बढ़ते कोरोना मामलें के बीच अगर कोई चीज है जो इस महामारी पर रोक लगा सकती है तो वह है कोरोना वैक्‍सीन। लेकिन अब भी कोरोना वैक्‍सीन को लेकर लोग काफी चिचिंत हैं और वैक्‍सीन लगवाना सुरक्षित है या नहीं इस पर विचार कर रहे हैं।

यहां हमने उन कारणों पर बात की जो कोरोना वैक्‍सीन से जुड़ी आपकी सभी आशंकाएं दूर कर देगीं। ये कारण कोरोना वैक्‍सीन पर काम कर रहे विशेषज्ञों द्वारा बताए गए हैं ताकि वैक्‍सीन लेने से पहले आपके मन में चल रहे सभी सवालों के जबाव आपको मिल सके हैं।

इन 7 कारणों की वजह से आपको जरूर लेनी चाहिए कोरोना वैक्‍सीन

  1. कोरेाना की अगली लहर को रोकने के लिए

इस समय देश कोरोना की दूसरी लहर से गुजर रहा है जिसमें अब युवा लोग भी कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी प्रभाव दिखा सकती है जिसमें बच्‍चों के संक्रमित होने की आंशका जताई जा रही है। कोरोना वैक्‍सीन वायरस को फैलने से रोकने में प्रभावी है। इसलिए तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना वैक्‍सीन जरूर लगवाएं।

  1. कोरोना की चैन (श्रृंखला) तोड़ने के लिए

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की चैन को अगर खत्‍म करना है तो लॉकडाउन नहीं बल्कि वैकसीनेशन इसका हल है, एक बार जब देश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्‍सीन लग जाएगी तो कोरोना की चैन निश्‍चित रूप से तोड़ी जा सकती है।

  1. कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए

ऐसा नहीं है कि कोरोना वैक्‍सीन के बाद आपको को कोरोना वायरस नहीं होगा लेकिन अगर वैक्‍सीनेशन के बाद भी आपको कोरोना संक्रमण होता है तो आपके शरीर में कोरोना से लड़ने लिए पर्याप्‍त एंटी बॉडी होगीं जो आपको सुरक्षित रखेगीं और आप कोरोना से जल्‍दी रिकवर हो जाऐगें।

  1. अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए

वैक्‍सीनेश कराने के बाद अगर आपको कोरोना संक्रमण हो जाता है तो बहुत ही कम संभावना है कि आप अपने आस पास के लोगों में कोरोना संक्रमण फैला सकें। इसलिए आप अपने आस पास और परिवार वालों को सुरक्षित रख पाऐगें जैसे – दादा दादी, बच्‍चे कोई भी।

  1. अपने पैसों की सुरक्षा के लिए

आपने कोरोना महामारी में होने वाले खर्च के बारे में सुना है शायद नहीं अगर आप कोरोना संक्रमित होते हैं तो जाहिर सी बात है बहुत सी परेशानियों से निपटने के साथ साथ आप बहुत सारे पैसे भी खर्च करने वाले हैं तो कोरोना वैक्‍सीन आपके इन पैसो की सुरक्षा भी कर सकती है।

  1. वैक्‍सीन आखिरी तरीका है पहले जैस जीवन जीने का

वैक्‍सीनेशन एकमात्र तरीका और सबसे तेज तरीका है जिससे हम सभी को को अपनी पहले जैसी जिंदगी वापस मिल सकती है। जिससे हम वापस मिल सकते हैं! और कोई मास्क नहीं! अधिक दूर नहीं। फिरसे वहीं पुरानी जिंदगी जीने के लिए वैक्‍सीन जरूर लगवाएं।

  1. जिम्‍मेदारी है जरूरी

इस सभी कारणों से हटके एक और कारण है जिसके चलते आपको वैकसीन लगवानी चाहिए वह है जिम्‍मेदारी, आप समाज में एक जिम्‍मेदार नागरिक है और यह आपका फर्ज है कि आप वैक्‍सीन लगवाकर अपने आपको और आपके समाज में रह रहे लोगों को सुरक्षित रखें।

यह भी जरूर पढ़ें- कोरोना संक्रमित हो चुके लोग भूलकर भी न खाएं ये चीजें, साथ ही इन खास बातों का रखें ध्‍यान

कोरोना वैक्‍सीन से जुड़े कुछ सवाल

1. अगर मैं अब तक ठीक हूं तो क्‍या मुझे वैक्सीन लेनी चाहिए?

आपमें से कई ऐसे लोग है जिनको कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है, और आपके मन में सवाल उठ रहा है कि बिना वैक्‍सीन लिए अगर आप सुरक्षित हैं तो वैक्‍सीन लेने की क्‍या जरूरत है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि अब तक आप कोरेाना संक्रमण से बचे हुए हैं तो आगे भी बचे रहेगें।

कोरोना वैक्‍सीन आपको संक्रमित होने से न बचा पाए लेकिन या कोरोना वायरस से लड़ने में आपकी अंद एंटीबॉडी तैयार कर देगी जिससे आप अधिक संक्रमित नहीं होगें।   

न केवल अपने लिए, बल्कि अपने परिवार के लिए भी,  इसके अलावा, आप वैक्‍सीन लगवाकर न सिर्फ अपने आप को सुरक्षित करेगें बल्कि उन लोगों की भी मदद करेगें जिनके साथ आप रहते हैं।

2. क्‍या कोरोना वैक्‍सीन के कोई साइड इफेक्‍टस क्‍या हैं ?

कुछ लोगों में कोरोना वैक्‍सीन के हल्‍के साइड इफेक्‍ट देखने को मिले हैं जैसे हल्‍का बुखार और थकावट आदि, लेकिन साइड इफेक्ट्स के बावजूद वैक्सीन का दूसरा शॉट लेना महत्वपूर्ण है, जब तक कि चिकित्सकीय रूप से सलाह न दी जाए।

यह भी जरूर पढ़ें –  इन 5 बीमारियों के रोगियों को सबसे ज्‍यादा है कोरोना का खतरा, अधिक सवाधान रहने की जरूरत

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp