Top News

कोरोना की लड़ाई में शहीद हुए उज्जैन के थाना प्रभारी यंशवत पाल पडिए पूरी खबर

मध्‍यप्रदेश में कोरोना अपने पैर पसार चुका है, इस राज्‍य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, आम आदमी ही नहीं बल्कि डॉक्‍टर से लेकर पुलिसकर्मी तक इस भयानक महामरी की चपैट आते हुए अपनी जान गवा रहे हैं। पुलिस इंस्‍पेक्‍टर देवेंद्र सिंह के बाद अब उज्‍जैन के थाना प्रभारी यंशवत पाल भी इस महामारी से लड़ते हुए शहीद हो गए।

यह भी जरूर पड़े- इंदौर: कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी पडिए पूरी खबर

शहीद यंशवत पाल का इलाज इंदौर के अरविदों हॉस्पिटल में चल रहा था उनकी उम्र 59 वर्ष थी, 21 अप्रैल मंगलवार की सुबह उन्‍होनें अंतिम सांस ली। 27 मार्च को उनकी कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज संतोष वर्मा की मौत हुई जिसका कंटेनमेंट एरिया टीआई यंशवत वाल खुद ही संभाव रहे थे डॉक्‍टर की रिपोर्ट के अनुसार यशवंत पाल वहीं से संक्रमित हुए तथा उनकी हालात बिगड़ती चली गई। हांलाकी उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्‍पताल में लम्‍बे समय से चल रहा था परन्‍तु मंगलवार को सुबह वह कोरोना से जंग हार गए।

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने स्वीडन की राजकुमारी सोफिया उतरीं मैदान में

थाना प्रभारी यशवंत पाल के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में एक पत्नि तथा दो बेटिंया हैं। टीआई यशवंत पाल की पत्नि मीना पाल तहसीलदार हैं। उनका परिवार इंदौर के विजय नगर में रहता है, उनके साथ काम कर रहे सभी पुलिस कर्मीओं को आइसोलेट कर दिया गया ताकि इस संक्रमण को फेलने से रोका जाए। मध्‍यप्रदेश में कोरोना से मरने वाले यशवंत पाल दूसरे पुलिसकर्मी हैं, इससे दो दिन पहले पुलिस इंस्‍पेक्‍टर देवेंद्र सिंह भी कोरोना महामारी से अपनी जान गवा चुके हैं।  

मध्‍यप्रदेश में कोरोना की बात करें तो अब तक 1485 कोरोना संक्रमित मामलें देखने को मिल चुके हैं।हैं। जिनमें से 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी जरूर पड़े- पाकिस्तान को कोरोना से बचाने के लिए सामने आया अमेरिका जानिए कैसे की मदद
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp