Top News

दुनिया की 5 सबसे पावरफुल मिलिट्री यूनिफॉर्म्स जो किसी सुपर हीरो की ड्रेस से नहीं है कम!

किसी भी देश की रक्षा करने वाले सैनिक किसी सुपरहीरो से कम नहीं होते, अपनी जान की बाजी लगाने वाले इन सैनिकों की अह‍मियत हर देश को अच्‍छे से पता है यही कारण है कि हर देश हैं अपने सैनिकों के रक्षा पर विशेष ध्‍यान देते हैं।

दुशमन को मार गिराने के लिए इन सैनिकों को मजबूत हथियार से लेकर बेहतर यूनिफॉर्म्‍स की आवश्‍यकता होती है। दुनिया के कुछ ऐसे चुनिंदा देश है जो अपने सैनिकों को न सिर्फ खतरनाक हथियार प्रोवाइड कराते हैं बल्कि इतनी शक्तिशाली यूनिफॉर्म्‍स भी देते हैं जो किसी सुपर हीरो की ड्रैस के बराबर होती हैं।

आइए जानते हैं क्‍या खासियत है दुनिया की इन पावरफुल मिलिट्री यूनिफॉर्म्‍स में-

  1. फ़्यूचर फ़ोर्स वॉरियर (अमेरिका)  

अमेरिकी सैनिकों के लिए बनाई गई फ़्यूचर फ़ोर्स वॉरियर एक नैनो टेक्‍नोलॉजी यूनिफार्म है। यह यूनिफार्म बहुत ही खास बातों को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। इसको तैयार करने में एक खास मटेरियल का इस्‍तेमाल किया गया है जिसे चुंबकीय रियोलॉजिकल द्रव कहा जाता है। यह शरीर में बिल्‍कुल चिपक जाती है। अगर कोई भी सैनिक मैग्रेटिक फील्‍ड के दायरे में हो तो यह द्रव एक शख्‍त कवच का रूप धारण कर लेती है। यानि गोली लगने से पहले ही यह ड्रैस एक सख्‍त कवच का रूप धारण करती है और सैनिको को गोली लगने से बचाती है।

  1. रैटनिक रूस – 2

रैटनिक रूस युध्‍द नीति की एक भविष्‍य प्रणाली है। इस यूनिफॉर्म की खासियत है कि यह सभी सैनिको को एक दूसरे से कनेक्‍ट रखती है साथ ही बेहतर हेलमेट, सुरक्षा कवच और एक बुलेट प्रूफ वातावरण प्रदान करती है। इस वर्दी का इस्‍तेमाल करने के दौरान रूसी सैनिको को किसी भी प्रकार दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें एक खास प्रकार के टाइटेनियम ठांचे का उपयोग किया गया है साथ इस यूनिफॉर्म में एक बिजली का इंजन लगाया गया है जो चार्जिंग के साथ पूरे एक दिन तक चलता है।

  1. फिस्‍ट

(FIST)  कर पूरा नाम फ्यूचर इंटिग्रेटेड सोल्जर टेकनोलॉजी है जो ब्रिटिश सैनिकों के लिए का एक यूनीक प्रोजेक्ट है। फिस्‍ट में सैनिकों के युध्‍द के तरीके को बेहतर बनाने उन्‍हें दुनिया की सर्वश्रेष्‍ट टेक्‍नोलॉजी की चीजे उपलब्‍ध कराना है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत सैनिकों को एक पूरी यूनिफॉर्म जिसमें हथियारों के साथ रेडियो टेक्निक भी शामिल है। यह दुनिया की पहली ऐसी यूनिफॉर्म है जिसमें कम्‍यूटर यंत्र का इस्‍तेमाल किया गया है जिससे युध्‍द की कनेक्टिविटी कई गुना बेहतर हो जाती है। 

  1. कॉमफुट (स्‍पेन)

स्‍पेनिश वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई एक कॉमफुट एक कवच टेक्‍नोलॉजी है जिसमें कुछ खास तरह के प्रोग्राम फिट किए गए हैं। यह जवानों के सबसे बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है यह एक सांइस फिक्‍शन फिल्‍म में इस्‍तेमाल किए गए कवच जैसी लगती है। इस यूनिफार्म में सैनिकों को ऐसी खास तरह की बंदूक दी जाती है जिनसे गोली चलाने के लिए बंदूक को चेहरे के पास लाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इसमे बुलेटप्रूफ जैकेट का भी इस्‍तेमाल किया जाता है जो हर तरह से सैनिकों की रक्षा कर सकता है।

  1. फ़ेलिन (फ़्रांस)

फ्रांस की सरकार ने भी युध्‍द में अपने जवानो को बेहतर सुरक्षा देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन्‍होनें एक खास प्रोग्राम FÉLIN (Fantassin a Equipements et Liaisons Integres) बनाया है जिसमें जवानों को एक खास प्रकार की यूनिफॉर्म दी जाती है। इस यूनिफार्म में एक खास तरीके का टेक्‍सटाइल इस्‍तेमाल किया जाता है जो इसे पूरी तरह से वॉटर प्रूफ और फायर प्रूफ बनाता है। यह यूनिफार्म भी दुनिया की टॉप 5 यूनिफॉर्म में से एक है।

यह भी जरूर पढ़ें-दुनिया की सबसे महंगी शराब: एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रूपये, जानिए क्या है खासियत-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp