HomeAutomobileKTM की नई बाइक आई सामने, नई डिजाइन के साथ मिलेंगे कई...

KTM की नई बाइक आई सामने, नई डिजाइन के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स, हौंडा और बीएमडब्ल्यू की बढ़ेगी दिक्कतें

KTM: भारत में केटीएम की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन हाल ही में केटीएम की एक नई Bike की कुछ फोटोस लीक हुई है जिसमें इसकी नई डिजाइन और फीचर के बारे में भी खुलासा हुआ है वही आपको बता दें कि इस बाइक का नाम 2024 KTM 390 Duke है वही जो फोटोस लीक हुई है उनमें यह देखा जा सकता है कि इस बाइक की टैंक पर ब्लू कलर शेड दिया गया है इसी के साथ इस बाइक में ऑरेंज कलर की व्हील्स भी दिए गए हैं वही इस बाइक में नए एलॉय व्हील के साथ फ्रंट डिस्क रोटर्स भी लगाए गए हैं।

2024 KTM 390 Duke के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

KTM
Credit: Google
  • माइलेज:- केटीएम 390 ड्यूक का माइलेज 29 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 373 सीसी का दमदार इंजन का दिया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस बाइक के इंजन में 1 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- केटीएम 390 ड्यूक 13.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है।
  • पावर:- यह बाइक अधिकतम 45 पीएस की पावर को जनरेट करने को छमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक 40 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • गियरबॉक्स:- यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
  • बॉडी टाइप:- केटीएम 390 ड्यूक एक स्पोर्ट नेक्ड बाइक है।

2024 KTM 390 Duke के फ़ीचर्स

  • केटीएम 390 ड्यूक के फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक में डिस्क लगाया गया है।
  • यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस के फीचर के साथ आती है।
  • इस बाइक में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया जा सकता है।
  • केटीएम 390 ड्यूक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल टैकोमीटर लगाया गया है।
  • इस बाइक का वजन 172 किलोग्राम है।
  • इस बाइक में एलइडी हैडलाइट के साथ एलईडी टैललाइट लगाई गई हैं।

KTM की यह बाइक देगी होंडा और बीएमडब्ल्यू को कड़ी टक्कर

KTM
Credit: Google

आपको बता दें कि 2024 KTM 390 Duke एक स्पोर्ट बाइक है इसीलिए यह बाइक हौंडा और बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाली Sport Bike को कड़ी टक्कर देती हुई दिख सकती है भाई आपको बता दें भारत में इस बाइक की टक्कर हौंडा CB300R और बीएमडब्ल्यू G310R से हो सकती है।

2024 केटीएम 390 ड्यूक की कीमत (2024 KTM 390 Duke Price)

वर्तमान समय में केटीएम कंपनी की तरफ से इस बाइक की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन आपको बता दें कि इस बाइक के पुराना मॉडल KTM 390 Duke की कीमत 2.96 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन आपको बता दें की यह इस बाइक की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है इसलिए इस की ऑन रोड कीमत इससे ज्यादा रहेगी वही इसके नए मॉडल 2024 केटीएम 390 ड्यूक की कीमत भी इसके पुराने मॉडल से ज्यादा रह सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular