Top News

बड़ी खबर: ZEE एंटरटेनमेंट का होगा सोनी पिक्चर्स के साथ मर्ज, शेयर होल्‍डर्स का फायदा या नुकसान यहां जानें-

टेलीविजन और इंटरनेट जगत के दो बडे प्‍लेटफॉर्म ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के मर्ज को आज सुबह मंजूरी मिल गई है। यही कारण है कि अचानक से ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 24 प्रतिशत की तेजी आई है।

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच इस मंजूरी को स्‍वीकारा है। बोर्ड ने न सिर्फ वित्तीय मानकों को ध्यान में रखते हुए बल्कि एक रणनीति के चलते यह फैसला लिया है। बोर्ड का मानना है कि यह दोनो प्‍लेटफॉर्म के बीच यह मर्जर शेयर होल्‍डरों के लिए काफी फायदेमंद है।

किसकी कितने प्रतिशत होगी हिस्‍सेदारी

खबरों की माने तो इस बड़े मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट करीब 11,605 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। इस निवेश दोनों प्‍लेटफॉर्म की ग्रोथ के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी इस मर्ज के बाद दोनों कंपनियों के बीच हिस्सेदारी को लेकर कई बडे सामने आ सकते हैं। खबरों की माने तो मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% है जो अब बदल सकता है। सोनी की ओर से किए जाने वाले 11,605 करोड़ रुपये का निवेश के बाद हिस्सेदारी में बदलाव आएगा। अब इस ZEEL के निवेशकों का हिस्सा करीब 47.07% होगा और सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 52.93% रहने का अनुमान है।

शेयर मार्केटएक्‍सपर्ट की मानें तो अभी इस मर्जर में पैसे निवेश करना सही निर्णय नहीं होगा, आने वाले समय मे कुछ और उतरा चढ़ाव आ सकते हैं।

यह भी जरूर पढें- Army Helicopter Crash Video: उधमपुर जिले में सेना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 पायलट शहीद, पढ़ें पूरी खबर:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp