Gadget

Xiaomi ने किया बड़ा एलान, भारत में इन Smartphone को मिलेगा HyperOS अपडेट

Xiaomi ने किया बड़ा एलान, भारत में इन Smartphone को मिलेगा HyperOS अपडेट

Xiaomi ने पहली बार अपने होम मार्केट चीन में हाइपरओएस यूआई पेश किया। इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी ने Xiaomi 14 सीरीज में पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने घोषणा की कि हाइपरओएस आखिरकार भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो रहा है। कंपनी द्वारा प्रकाशित उपकरणों की सूची इसके अलावा, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट भी जारी की है जो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे।

हाइपरओएस(HyperOS ) भारत में कब आएगा?

Xiaomi ने किया बड़ा एलान, भारत में इन Smartphone को मिलेगा HyperOS अपडेट

शाओमी ने जानकारी दी है कि HyperOS कस्टम यूआई को भारतीय ग्राहकों के लिए कल यानी 29, फरवरी को लाया जा रहा है।

इन डिवाइस को मिल रहा HyperOS अपडेट

1.Xiaomi 14

2.Xiaomi 13 series

3.Xiaomi Pad 6

4.Xiaomi Smart Band 8 Pro

5.Xiaomi 13T series

6.Redmi Pad SE

7.Xiaomi 12 Series

8.Xiaomi 12T Series

9.Redmi Note 13 Series

10.Redmi Note 12 Pro+ 5G

11.Redmi Note 12 5G

Also Read: Samsung Galaxy F15 5G 4 मार्च को होगा भारत में लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर्स इस फ़ोन में?

Xiaomi 14 कब हो रहा भारत में लॉन्च

Xiaomi 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है। हालांकि, इस सीरीज में कंपनी भारत के बाहर दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ulta को ला रहा है।

वहीं, फिलहाल यह पुष्टि हो गई है कि इस सीरीज के केवल Xiaomi 14 फोन ही भारत में जारी किए जाएंगे। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर Xiaomi 14 के लिए एक लैंडिंग पेज तैयार किया है।

Also Read: Vivo Y200e 19999/- की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ, जाने इसके गजब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp