Top News

World Bicycle Day 2021: साइकिल से जुड़े 9 कमाल के फैक्‍ट आपको कर देगें हैरान-

World Bicycle Day: हर साल 3 जून को मनाया जाने वाला साइकिल दिवस साइकिल चलाने से होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य लाभों को उजागर करता है इसके अलावा यह दिन साइकिल की दैनिक जीवन में महत्‍वता को भी दर्शाता है।

अगर साइकिल के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों की बात की जाए तो रोजाना 15 मिनट साइक्लिंग फिट रहने, वजन कम करने और दिल की समस्‍मायों से दर रखने में मदद करती है। आप किसी भी उम्र में अपने परिवार और दोस्तों के साथ आसानी से साइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं।

सिर्फ साइकिल के फायदे ही नहीं जो आपको World Bicycle Day के दिन जानना चाहिए बल्कि इससे जुडे कुछ फैक्‍टस भी हैं जो ये बताते हैं कि साइकिल आज से नहीं बल्कि सदियों से इंसानों की जिंदगी से जुड़ी हुई है।

आइए जानते हैं साइकिल से जुडे 9 कमाल के तथ्‍य।

  1. दुनिया की पहली साइकिल

व्यावहारिक रूप से उपयोग की जाने वाली पहली साइकिल जर्मन बैरन कार्ल वॉन ड्रैस ने बनायी थी, जो जर्मनी में ग्रैंड ड्यूक ऑफ बैडेन के एक सिविल सेवक थे। ड्रैस ने 1817 में इसका आविष्‍कार एक रनिंग मशीन” के रूप में किया था।

  1. दुनिया का सबसे ज्‍यादा साइकिल उपयोग करने वाला देश

नीदरलैंड दुनिया के उन देशों में आता है जहां सबसे ज्‍यादा लोग साइकिल का इस्‍तेमाल करते हैं। इसके अलावा नॉर्वे, स्वीडन, जर्मनी और डेनमार्क में भी साइकिल बहुत ज्‍यादा उपयोग की जात है। यही कारण है कि यहां प्रदूषण बाकी देशों की तुलना में बहुत कम है।

  1. दुनिया की सबसे लंबी साइकिल

दुनिया की सबसे लंबी साइकिल 47.5 मीटर (155 फीट 8 इंच) लंबी है,  14 नवंबर 2020 को पेनेसविले, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में इसकी टेस्टिंग की गई और इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

  1. साइकिल से सबसे लंबी दूरी तय करने वाला व्‍यक्ति

पुणे के प्रसाद इरांडे ने पूरे भारत में एक साइकिल से 14,576 किलोमीटर की यात्रा की, ‘एक देश में साइकिल की सबसे लंबी यात्रा’ करने के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया। यह रिकॉर्ड उन्‍होनें 2014 में 22 जून से 9 नवंबर के बीच बताया।

  1. दुनिया की सबसे मंहगी साइकिल

अब तक की सबसे महंगी साइकिल, डेमियन हर्स्ट की ट्रेक मैडोन, जिसे बटरफ्लाई बाइक नाम दिया गया को सोदरबी में $500,000 (लगभग 3 करोड़ 64 लाख) में नीलाम किया गया था।

  1. स्‍वास्‍थ्‍य आकडें

शोध बताते हैं कि जिन देशों में साइकिल का उपयोग बढ़ाया गया बहां हार्टअटैक से मरने वाले लोगों की संख्‍या में कमी आयी इसके अलावा हवा में प्रदूषण की मात्रा में भी गिरावट दर्ज की गई।

  1. दुनिया में सबसे तेज साइकिल चलाने वाला रिकॉर्ड

सबसे तेज साइकिल चालक का रिकार्ड अमेरिकी सवार है, जॉन हॉवर्ड के पास है। जिन्होंने 20 जुलाई 1985 को पैडल साइकिल से 152.2 मील प्रति घंटे से (245 किमी/घंटा) यह रिकॉर्ड बनाया।

  1. हर साल इतनी संख्‍या में बनती है साइकिल

दुनिया हर साल लगभग 100 मिलियन साइकिल बनाई जाती हैं।

  1. दुनिया में सबसे ज्‍यादा साइकिल किस देश के पास हैं।

दुनिया में सबसे ज्‍यादा साइकिल चीन के पास हैं जिनकी संख्‍या लगभग डेढ़ अरब से अधिक हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- अमेजिंग फैक्‍ट: कितने दिनों तक ना सोने से मर सकता है इंसान, यहां मिलेंगे ऐसे ही सवालों के जबाव-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp