Top News

ब्रिटेन में Queen Elizabeth की मृत्यु के बाद, आखिर क्यों चलाया जा रहा है ऑपरेशन यूनिकॉर्न

Operation Unicorn: ब्रिटेन के सिंहासन पर लगातार सत्तर सालों तक राज करने के बाद Queen Elizabeth 2 का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मृत्यु के बाद चलने वाली अंतिम प्रक्रिया की तैयारियों को ऑपरेशन यूनिकॉर्न नाम दिया गया है। महारानी के मृत्यु के दिन को डी- डे कहा जाएगा और उसके बाद जैसे जैसे दिन बीतते जाएगें उन्हे डी+1 और डी+2 में बदल दिया जाएगा।

ऑपरेशन यूनिकॉर्न नाम क्यों दिया गया है?

दरअसल यूनिकॉर्न स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु है। इसलिए इसे Operation Unicorn नाम दिया गया है। यदि महारानी की मृत्यु लंदन में होती तो इस ऑपरेशन को Operation London Bridge  कहा जाता,लेकिन महारानी की मृत्यु स्कॉटलैंड में होने के बाद इसे Operation Unicorn का नाम दिया गया है।   

ब्रिटेन में राष्ट्रीय शोक

ऑपरेशन यूनिकॉर्न की तैयारियां शुरु हो चुकी है जिसमें बीबीसी के एंकर ने काले कपड़े पहन कर एकंरिंग की और चैनलों ने रोलिंग न्यूज पर स्विच कर दिया है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है। ब्रिटेन के मुद्रा नोटों और सिक्कों के पूरे स्टॉक जिन पर रानी की धवियां हैं उन्हें धीरे धीरे चार्ल्स की फोटो के साथ बदला जाएगा।

Also Read: एलन मस्क ने ट्विटर खरीदते वक्त कहा- अब होगी बोर्ड की सैलरी 0

ऑपरेशन यूनिकॉर्न के तहत ये सभी कार्य किए जाएगें

  • इस ऑपरेशन के जरिए महारानी का पार्थिव शरीर लंदन आ जाएगा।
  • महारानी को एडिनबर्ग के वेवर्ली स्टेशन से शाही ट्रेन से लंदन पहुंचाया जाएगा।
  • लंदन आने से पहले उन्हें बाल्मोरल कैसल से स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग के होलीरुड हाउस में रखा जाएगा।
  • इसके बाद रिस्पेशन सर्विस के लिए रॉयल माइल सेंट्रल एवेन्यू से सैंट गाइल्स कैथेड्रिल में रखा जाएगा ।
  • लंदन में महारानी के पार्थिव शरीर की आगवानी प्रधानमंत्री लिज ट्रस करेंगी और उन्हें बंदूकों की सलामी  दी जाएगी।
  • इसके साथ ही अगले सम्राट किंग चार्ल्स राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
  • महारानी की मृत्यु के दसवें दिन वेस्टमिंस्टर एब्बे में राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

Also Read: विदेश की तरह मप्र में महिलाएं चलाएंगी कमर्शियल वाहन, मप्र ट्रांसपोर्टर विभाग देगा ट्रेनिंग

Follow On Google News : Stackumbrella Hindi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp