Madhya Pradesh

Kumar Vishwas: उज्जैन में रामकथा के दौरान विवाद में कुमार विश्वास ने क्यों मांगी माफी!

Kumar Vishwas

उज्जैन। देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास उज्जैन में रामकथा करने गए थे। इस दौरान अपने एक बयान को लेकर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को आलोचकों का सामना करना पड़ा।

अपनी बातों के दौरान कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने वामपंथियों और RSS पर तंज कसा दिया था। मीडिया की मानें तो कुमार विश्वास ने आरएसएस को अनपढ़ बताया, वहीं दूसरी ओर वामपंथियों को कुपढ़ कहा।

बजट की बात करते हुए कुमार विश्वास ने ऐसी बात कही थी। विवाद बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने अपने इस बयानबाजी के लिए लोगों से माफी भी मांगी है।

कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो

उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात किसी और प्रसंग के तौर पर आपके दिमाग में चली गई है, तो मैं माफी मांगता हूं। कुमार विश्वास की इस बात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि कथा करने आए हो, कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो।

ऐसा है पूरा मामला (Kumar Vishwas)

आपको जानकारी हो कि उज्जैन में विक्रमोत्सव प्रोग्राम के तहत 21-23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है और इस दौरान कुमार विश्वास भी वहां मौजूद थे।

मंगलवार को हुए उनके भाषण का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी रामकथा में कुमार विश्वास ने कहा कि करीब 5 साल पहले की बात है, जब बजट आने वाला था।

Kumar Vishwas

Credit- Google

उस दौरान मैं अपने स्टूडियो में उपस्थित था और साथ काम करने वाले बच्चे ने मोबाइल ऑन कर बताया कि बजट आने वाला है, यह कैसा होना चाहिए?

वह बच्चा RSS से जुड़ा था, इस पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा कि तुमने राम राज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य के जैसे बजट में आना चाहिए। इस पर बच्चा बोल पड़ा रामराज्य में बजट कहां पर होता था।

Kumar Vishwas की इस बात पर मच रहा बवाल

इस पर कुमार विश्वास ने कहा कि वामपंथी तो कुपढ़ है मतलब उन्होंने जो पढ़ा वो गलत है। वहीं तुम्हारी बात की जाए तो तुम अनपढ़ हो।

Kumar Vishwas

Credit- Google

ये भी पढ़े-  4 ways How to Deal with a Toxic Friend Signs

कुमार विश्वास ने कहा कि वामपंथियों ने जो पढ़ाई की उसमें कई गलतियां हैं। वहीं, एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। कुमार विश्वास ने रामराज्य के बजट के बारे में बच्चे को समझाया।

ये भी पढ़े- Fat: मोटापे को बढ़ने से रोकने के लिए अपनाए ये देसी उपाय, कमर को ना बनने दें कमरा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp