Bollywood

कौन है Big Boss की आवाज के पीछे का चेहरा

Big Boss

2007 में शुरु हुए शो Big Boss को कौन नही जानता, इस शो के अब तक 16 सीजन आ चुके है। लगभग 3 – 3.5महीने तक चलने वाले इस शो की प्रसिद्धि को सब जानते ही है। यह शो कलर्स टीवी पर आता है और इस शो को बॉलिवुड मेगास्टार सलमान खान होस्ट करते है। भारत में इस शो काफी ज्यादा ख्याति प्राप्त है, पर साथ ही एक औऱ चीज़ है जिसे हर कोई बेहद पसंद करता है। वह है Big Boss की आवाज इसे हर कोई जानता और पसंद करता है।

Big Boss:पैसो की तंगी के बीच फीस भी भरना मुश्किल था

यह कहानी मशहूर टीवी शो Big Boss के वॉइस एक्टर विजय विक्रम सिंह की है। विजय विक्रम सिंह आज करोड़ो दिलों की जान है। इन्होने अपनी आवाज की दम पर ही करोड़ो की संपत्ति जमा कर ली है। लेकिन इनका प्रारंभिक जीवन इतना भी आसान नही था।

Big Boss

Credit: Google

वक्त ऐंसा भी आया था कि विजय अपनी फीस भरने के लिए संघर्ष करते थे। विजय बताते है कि तंगी के बीच भी उनके पिता ने उनकी पढ़ाई नही छूटने दी। घर के हालात काफी गंभीर होने के बाद भी मैने मेरी पढ़ाई को जारी रखा।

विजय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से ही पूरी की। साथ ही अपने ज्ञान का श्रेय वह उनके विद्यालय औऱ डॉ वीरेन्द्र एजुकेशन सेन्टर को देते है, जिनके पास वह आर्मी की परीक्षा की तैयारी के लिए जाते थे।

दादा मुझे बचपन से ही बिग्रेडियर विजय विक्रम सिंह बुलाते थे

Big Boss

Credit: Google

विजय विक्रम सिंह बताते है कि उनने और उनके दादा ने बस एक ही स्वप्न जीवनपर्यन्त के लिए देखा था और वह था फौज में जाना। इसीलिए उनके दादा उन्हे बचपन से ही बिग्रेडियर विजय विक्रम बुलाते थे।लेकिन एक बार मैने मेरे दादा की दाढ़ी क्या बना दी वह मुझे बार्बर बिग्रेडियर विजय विक्रम सिंह बुलाने लगे। मैने 18 की उम्र में जब परीक्षा पार की, तब इंटरव्यू के लिए मुझे देहरादून बुलाया गया। मैने सोचा कि 17 साल का मेरा सपना आज पूरा होने वाला है।लेकिन वहां मुझे किसी कारण वश रिजेक्ट कर दिया गया और फिर मै पूरी तरह बिखर सा गया। वर्षो से सजाए सपने को पल भर में टूटता देख मैं काफी निराश हो गया और फिर 18 साल की उम्र में पहली बार शराब पी।

शराब ने अंधेरा की तरफ खींचा तो सूरज ने दिखाई उम्मीद की किरण

रिजेक्शन ने मुझे इतना तोड़ दिया था कि मै दिन दिन भर शराब के नशे में डूबा रहता था। 24 की उम्र तक मुझे 7 बार और रिजेक्ट कर दिया गया था। मैं पढ़ाई के लिए बाहर आ गया पर वहां भी एक ही काम था शराब पीना।

हालात इतने बिगड़ चुके थे कि सुबह से ही मै शराब पीने बैठ जाता था। नतीजा यह हुआ कि 31 जनवरी 2005 को मुझे सतना अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। वहां हालात इतनी बिगड़ी की मुझे लखनऊ के बड़े अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, क्योकि मेरे लीवर में 70 प्रतिशत पानी था।

डॉक्टरों के अनुसार फेल किडनी के कारण मेरे बचने की उम्मीद सिर्फ 15 प्रतिशत थी।फिर भी मुझे बचा लिया गया और फिर 35 दिन बाद मैने सूरज देखा, जिसने मुझे सिखाया की अभी सब कुछ खत्म नही हुआ है।

सरकारी नौकरी छोड़ आवाज को बनाया अपनी ताकत

Big Boss

Credit: Google

मैने डिस्चार्ज होते से ही मुंबई में सरकारी नौकरी कर ली,वहां एक ने कहा कि आवाज अच्छी है इससे पैसा क्यों नही कमाते। पत्नी के कहने पर जमी जमाई सरकारी नौकरी छोड़ दी। औऱ Big Boss की आवाज के लिए ऑडिशन दिया औऱ मुझे चयन कर लिय़ा गया।

Also Read: Akshay Kumar Remake: अक्षय को क्यों मिल रहीं यूजर्स से धमकी, दोहरा दी एक ही गलती

अब Big Boss की हर सुबह औऱ शाम मेरी आवाज के साथ होती है। हम जो हर सुबह Big Boss में सुनते है,सुबह 9 बजे,Big Boss चाहते है यह मेरी यानि कि विजय विक्रम सिंह की आवाज होती है। इन्होने अपनी आवाज के दम पर काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है।

कई टीवी शो, एड्स , फिल्मों में इन्ही की आवाज होती है। साथ ही इन्होने हाल ही में फैमिलीमैन, मिर्जापुर ,स्पेशल ऑप्स में अपनी एक्टिंग को भी बखूबी दर्शको तक पहुंचाया है।विजय ने सिखाया की मेहनत करते रहिए सफलता एक दिन जरुर मिलेगी।

Also Read: Javed Akhtar: ताश का खेल तो जीते पर दिल हार बैठे थे लेखक जावेद अख्तर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp