Business

Bank Closing: 31 मार्च तक खुलेंगे सभी बैंक, RBI ने दिए ये निर्देश। अप्रैल में पड़ेंगी बैंको की छुट्टियां।

Bank Closing

Bank Closing: बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक खुली रहेंगी। RBI ने बैंकों को अपनी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का निर्देश दिया है। इससे अब आप रविवार को भी बैंक से संबंधित काम आसानी से कर सकेंगे। 31 मार्च के बाद लगातार दो दिन यानी एक अप्रैल और दो अप्रैल को बैंको में कामकाज नहीं हो पाएगा।

RBI ने कहा कि 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 खत्म हो जाएगा। सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शन इस तारीख तक पूरे हो जाना चाहिए।

वहीं RBI ने कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे। (Bank Closing)

सरकारी चेक के लिए विशेष…

सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग कंडक्ट किए जाएंगे। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम (DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा। (Bank Closing)

Bank Closing

credit: google

DPSS आरबीआई के तहत आता है। सेंट्रल एंड स्टेट गवर्मेंट के ट्रांजेक्शन की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को और 1 अप्रैल को दोपहर तक खुले रहेंगी।  (Bank Closing)

आधार से लिंक करें पैन कार्ड

अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो 31 मार्च 2023 तक करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। (Bank Closing)

Bank Closing

credit: google

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है। (Bank Closing)

PPF-सुकन्या में मिनिमम राशि

यदि आपका पब्लिक प्रॉविडेंट फंड और सुकन्या समृध्दि योजना अकाकंट है, लेकिन इस वित्त वर्ष में इनमें पैसे नहीं डाल पाए, तो खाता एक्टिव रखने के लिए इनमें 31 मार्च तक कुछ रुपए जरूर डाल दें। PPF और SSY में पैसे नहीं डाले जाने पर यह खाता इनएक्टिव यानी बंद हो जाएगा। (Bank Closing)

Bank Closing

credit: google

न्यूनतम राशि नहीं डालने पर इसे दोबारा एक्टिव करवाने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा। आपको अपनी इन योजनाओं में मिनिमम निवेश बनाए रखना होता है, ताकि यह पता चल सके कि आपका खाता एक्टिव है।

Also Read: Top 5 Mi Smartwatches for Men!!

बता दें कि PPF में कम से कम 500 और सुकन्या योजना में 250 रुपए कम से कम होनी ही चाहिए। (Bank Closing)

Also Read: Nokia C12 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम, देखिए इसके शानदार फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp