Top News

वीडियो: जब श्रीलंका क्रिकेट टीम पर चली थी गोलियां, इस‍लिए पाकिस्‍तान टूर पर नहीं जाती कोई भी टीम-

17 अगस्‍त को पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाले 3 वनडे मैच और 5 टी 20 मैचों की सीरीज को न्‍यूजीलैंड सरकार कमजोर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के चलते रद्द कर दिया। सूत्रों की माने तो न्‍यूजीलैंड सरकार ने ऐसा हमले की धमकी मिलने पर किया।  

न्‍यूजीलैंड सरकार ने अपने #NewZealandCricket क्रिकेट टीम खिलाडियों को वापस बुलाते हुए एक बयान जारी किया, मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने अपने बयान में कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं है। “मैं समझता हूं कि यह पाकिस्‍तान क्रिकेट के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है। इसलिए टीम को वापस बुलाना अच्‍छा निर्णय है”

हालांकि न्‍यूजीलैंड के इस निर्णय पर काफी विवाद हुआ और न्‍यूजी सरकार को काफी प्रतिक्रिया क्षेलनी पड़ी। खबरों की माने तो  18 साल बाद न्‍यूजीलैंड टीम पाकिस्‍तान दौरे पर पहंची थी।

क्‍यों पाकिस्‍तान टूर पर नहीं जाती कोई भी क्रिकेट टीम

दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था का दावा करने वाले पाकिस्‍तान देश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जो पूरे क्रिकेट जगत को नीचा दिखाती हैं। 3 मार्च 2009 श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए काला दिन माना है। यह वही दिन था जब श्रीलंका टीम पर 12 बंदूकधारियों ने फायरिंग की थी।

उस समय श्रीलंका टीम पाकिस्‍तान टूर पर थी,  और सभी क्रिकेटर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन खेलने के लिए जा रहे थे। लाहोर में श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर अचानक आतंकवादी हमला हुआ और टीम के 6 सदस्य घायल हो गए हांलाकि इसमें 11 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे।

घटना के वीडियो-

न्‍यूजीलैंड के दौरा रद्द करने की वजह:

कुछ दिनों से चल रहे अफगानिस्‍तान संकट में पाकिस्‍तान का नाम भी तेजी से सामने आ रहा है, कई रिपोर्टस में ये खुलासे सामने आए है कि तालिबान को हथियार उपलब्‍ध कराने के पीछे पाकिस्‍तान का पूरा सपोर्ट रहा है यहि कारण है कि दुनिया के लगभग सभी देश पाकिस्‍तान का साथ देने और पाकिस्‍तान से किसी प्रकार का रिश्‍ता रखने से कतरा रहे हैं।

यह भी जरूर पढें- NZ vs PAK: पाकिस्‍तान में कमजोर सुरक्षा के चलते न्‍यूजीलैंड ने रद्द किया पूरा दौरा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp