Top News

हिजाब पे हंगामा: जानिए क्‍या है कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का पूरा मामला ?

देश में इस वक्‍त चर्चाओं में चल रहा हिजाब विवाद पर अब पूरी दुनिया की नजरे हैं,कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब (Karnataka Hijab Row) पहनने के अधिकार पर ये विवाद पिछले हफ्ते से चालू है। हैरान कर देने वाली बात यह है छात्रों से जुड़े इस मुद्दे में अब राजनीति भी शामिल हो चुकी है जिससे दंगे की संभावनाएं भी देखने को मिल रही हैं लेकिन क्‍या है कर्नाटक में शुरू हुआ ये हिजाब का मामला Karnataka Hijab Row आइए विस्‍तार से जानते हैं।

कब और कहां से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy)

Karnataka Hijab Row  मामला 1 फरवरी से सामने आया है यह वह दिन था जब मुस्लिम महिलाओं ने पूरी दुनिया में जागरूकता पैदा करने, और हिजाब (Hijab) की अहमियत बताने के लिए 1 फरवरी को विश्व हिजाब दिवस मनाया था।

हालांकि यह विवाद 2021 से जारी है जब दिसंबर 2021 में कर्नाटक के एक कॉलेज में क्‍लास के अंदर हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई थी, इसके पीछे की वजह कॉलेज प्रिसिपल ने धार्मिक स्‍वतंत्रता बताई थी। कॉलेज मैनेजमेंट ने हिजाब बैन करने के पीछे ये राय दी थी कि, कॉलेज या स्‍कूल जैसी जगह पर धार्मिक पहनावे से ऊपर यूनिफॉर्म को महत्‍व देना चाहिए।

लेकिन कॉलेज के इस फैसले पर 8 मुस्लिम छात्राओं ने विरोध जताया था और बताया था कि उन्‍हें कॉलेज या कहीं भी हिजाब पहनने से नहीं रोक सकता क्‍योंकि ये उनकी धार्मिक स्‍वतंत्रता है। इसके बाद इस मुद्दे में राजनीति ने भी एंट्री मार दी, कुछ हिंदू संगठन के बहकावे में आकर हिंदू लोगों ने भी भगवा रंग के कपड़े पहनकर हिजाब का विरोध कर रही छात्रों का विरोध किया। जिससे विवाद काफी तेजी से बड़ा और इस मुद्दे ने हिंदू मुस्लिम मामले का रूप अपना लिया।

हाल फिलाल में यह विवाद कई अन्य कॉलेजों में शुरू हो चुका है जो पूरे देश में फैल चुका है। कुछ कॉलेज में दंगे की संभावना देखते हुए छुट्टी कर दी गई तो कुछ कॉलेजों में हिजाब पहनी लड़कियों को अलग बैठा दिया गया। अब इस विवाद में बॉलीवुड अभिनेता, राजनीतिज्ञ और इंटरनेशल लेवल पर भी लोग आवाज उठा रहे हैं। 

यहां देखें karnataka hijab controversy से जुड़े कुछ वीडियो: 

 Also Read: क्‍यों मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं हिजाब, जानिए इसके पीछे की वजह?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp