Realme 10 pro कोका-कोला
को लिमिटेड एडिशन के तौर पे लॉन्च किया गया है।
image credit: Google
फोन के सिर्फ
एक्सटीरियर
को चेंज किया गया है।
image credit: Google
इसके बैक पैनल पर
एक डुअल-टोन डिजाइन है।
जिसमें एक तरफ कोका-कोला की ब्रांडिंग और दूसरी तरफ प्लेन ब्लैक कलर है।
image credit: Google
कैमरे के रिंग्स
के चारों ओर लाल रंग की पट्टी है।
image credit: Google
फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट, सिक्योरिटी के लिए
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
और बॉक्सी डिजाइन है।
image credit: Google
कंपनी इसके सिर्फ
1000 मॉडल
भारत में बेचेगी।
image credit: Google
Realme 10 pro कोका-कोला का 8GB + 128GB वैरिएंट की
कीमत 20,999 रुपए
है।
image credit: Google
Realme 10 pro में 6.7 इंच फुलएचडी+
120 हर्ट्ज OLED डिस्प्ले
दी गई है।
image credit: Google
इसमें 5G तकनीक और परफॉरमेंस के लिए
MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर
लगाया गया है।
image credit: Google
Read More
बायर्स के लिए स्मार्टफोन 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से
Flipkart और Realme online store
पर अवेलेबल रहेगा।
image credit: Google
Read More