बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजपाल यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 

image credit: Google

 राजपाल अपनी शानदार कॉमेडी की वजह से लोग का दिल जीत लेते हैं।

image credit: Google

 उनका जन्म 16 मार्च सन् 1971 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास शाहजहांपुर जिले में हुआ था।

image credit: Google

 साल 1992 में की थियेटर ट्रेनिंग लेने के लिए लखनऊ चले आ गए।

image credit: Google

वह साल 1994 से 1997 तक दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में रहे।

image credit: Google

राजपाल यादव ने साल 1999 में आई फिल्म 'दिल क्या करे' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

image credit: Google

 फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिले, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान विलेन के किरदार से मिली। 

image credit: Google

उन्हे अच्छी पहचान साल 2000 में आई  फिल्म 'जंगल' में 'सिप्पा' का रोल प्ले करने में मिली।

image credit: Google

 एक्टर को फिल्मफेयर में बेस्ट नेटिगेटिव रोल के पुरस्कार से नवाजा गया था।

image credit: Google

एक्टर 'हंगामा', 'मुझसे शादी करोगी','अपना सपना मनी मनी', 'फिर हेराफेरी',और 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।

image credit: Google