Mahindra ने पिछले महीने SUV की 35,976 यूनिट्स बेची हैं।

Image credit: Google

यह कंपनी के लिए इस कैटेगरी में  सबसे अधिक बिक्री है।

Image credit: Google

कंपनी ने 21 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ  66,091 यूनिट्स बेचकर अपनी सबसे अधिक बिक्री की है। 

Image credit: Google

 महिंद्रा ने तीन वर्ष पहले अपडेटेड Thar लॉन्च की थी जिसकी बड़ी संख्या में बिक्री हुई है।

Image credit: Google

 महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है।

Image credit: Google

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स पहले स्थान पर है।

Image credit: Google

 महिंद्रा ने इस वर्ष की शुरुआत में  XUV400 EV को लॉन्च किया था।

Image credit: Google

महिंद्रा का कहना है कि यह केवल  8.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है।

Image credit: Google

इसमें तीन विभिन्न ड्राइविंग मोड,  Fun Fast और Fearless हैं। 

Image credit: Google

 इसकी बैटरी और मोटर के लिए आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की अतिरिक्त वॉरंटी होगी।

Image credit: Google