सभी देवों में महादेव अत्यंत ही भोले हैं, इसलिए
भक्त उन्हें भोलेनाथ के नाम
से भी पुकारते हैं।
image credit: Google
भगवान शिव शंकर अपने
भक्तों की मनोकामना शीघ्र
सुन लेते हैं।
image credit: Google
महाशिवरात्रि की पूजा में
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से
महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
image credit: Google
शंकर जी की पूजा में
बेलपत्र का खास महत्व
होता है।
image credit: Google
शिवलिंग पर
3 से लेकर 11 बेलपत्र चढ़ाना
शुभ होता है लेकिन आप इससे अधिक भी चढ़ा सकते हैं।
image credit: Google
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रखें कि
पत्ते का चिकना भाग शिवलिंग पर
रहे।
image credit: Google
शीघ्र विवाह के लिए
शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाना चाहिए।
image credit: Google
बिना जल चढ़ाएं
शिवलिंग पर बेलपत्र कभी नहीं चढ़ाना चाहिए।
image credit: Google
शिवलिंग पर बेलपत्र को चुनते समय ख्याल रखें कि
पत्ता कहीं से भी कटा-फटा न हो
और न ही उस पर अधिक धारियां हो।
image credit: Google
Read More
जिस बेलपत्र पर धारियां हो उसे
पूजा में इस्तेमाल नहीं
करना चाहिए।
image credit: Google
Read More