Kartik Aryan ने अप्रैल 2021 में एक काले रंग की Lamborghini Urus खरीदी थी।

शुक्रवार, 17 फरवरी नो पार्किंग में कार के पार्क होने के चलते चालान हुआ।

मुंबई पुलिस ने दिलचस्प फिल्मी ट्वीट के जरिए इस चालान की जानकारी दी।

ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि अभिनेता की कार नो-पार्किंग जोन में खड़ी थी।

पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रॉब्लम ? प्रॉब्लम यह थी कि कार रॉन्ग साइड पार्क की गई थी!

सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

 ट्विटर हैंडल common man ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए MH नंबर प्लेट वाली पुलिस कार जो खुद नो पार्किंग जोन में खड़ी दिखाई दे रही है।

इस ट्वीट में लिखा है, "प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये थी कि पुलिस की कार नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी।