HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने
पांच रगों में लॉन्च
किया हैं।
image credit: Google
इस बाइक में 5 इंच का
स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले
भी दिया गया है। जिसमें 4G LTE कनेक्टिविटी की भी सुविधा भी मिलती है।
image credit: Google
इसकी बैटरी को चार्ज होने में
महज 4 घंटे
का समय लगता है।
image credit: Google
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
1.60 लाख रुपये से शुरू
हैं।
image credit: Google
इसकी टॉप वेरिएंट के लिए
1.80 लाख रुपये
(एक्स-शोरूम) तय की गई है।
image credit: Google
HOP OXO में
आकर्षक हेडलाइट
, सिंगल सीट और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलेंगे।
image credit: Google
बाइक के नीचले हिस्से यानी कि मोटर सेक्शन को
प्लास्टिक काउल से कवर
किया गया है।
image credit: Google
इसकी टॉप स्पीड
95 किलोमीटर प्रतिघंटा
है।
image credit: Google
सिंगल चार्ज में ये बाइक
135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर
चलेगी।
image credit: Google
Read More
इसकी लोडिंग क्षमता
250 किलोग्राम
है।
image credit: Google
Read More