Mahindra Thar: भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थार अब अपने नए मॉडल में आ सकती है| आपको तो पता ही होगा की भारत में बच्चे से बड़ो तक को महिंद्रा की थार काफी ज्यादा पसंद है क्योकि यह एक 4 वील ड्राइव कार है और इसके लुक्स की वजह से सभी लोग इस कार को काफी ज्यादा पसंद करते है
आपको बता दे की महिंद्रा थार अपना नया 5 डोर मॉडल लाने वाली है| थार एक ऑफ रोड कार है इसीलिए इसमें काफी ज्यादा बड़ा इंजन आता है और नए मॉडल के इंजन में बदलाब देखने को मिल सकते है|
Mahindra Thar 5 Door Engine

Credit Google
महिंद्रा थार के नए मॉडल में आटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स आ सकते है जिससे इसके ओनर्स को इसे चालने में आसानी हो सके| इसके साथ नए मॉडल में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन आ सकता है|
Mahindra Thar New Model Looks, Features & Price

Credit Google
यह भी पढ़े: Xiaomi 13 Pro India Launch Date Set, Expected Specifications, Features !
महिंद्रा थार का नया मॉडल काफी स्टाइलिश लुक्स के साथ आएगा क्योकि नई थार में 5 डोर मिलेंगे जबकि पुरानी थार में 4 डोर मिलते थे और हो सकता है की इसकी लेंथ को बड़ा दिया जाये ताकि कार को नया लुक मिल सके|
नए मॉडल में आपको सनग्लास होल्डर, डिजिटल स्क्रीन और स्टाइलिश इंटीरियर डिज़ाइन देखने को मिल सकती है| एक्स्ट्रा डोर की वजह से इसमें ज्यादा स्पेस भी मिल सकता है|
वही यदि हम इस कार की कीमत की बात करे तो अभी महिंद्रा की तरफ से इस कार की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कई लोगे के अनुसार इस कार की कीमत 16 लाख रुपए से 22 लाख रुपए हो सकती है|
यह भी पढ़े: Mada 9 Supercar: दिखने में है कमाल की तालिबान निर्मित सुपरकार! इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं।







