गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 को पवनपुत्र, संकटमोचन और भगवान शिव के रुद्रावतार भगवान बजरंगबली का जन्मोत्सव है।

Image credit: Google

 श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमानजी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि के दाता के रूप में जाना जाता है।

Image credit: Google

अणिमा – इस सिद्धि के बल पर हनुमान जी कभी भी अति सूक्ष्म रूप धारण कर सकते हैं।

Image credit: Google

महिमा–  इस सिद्धि के बल पर हनुमान जी ने कई बार विशाल रूप धारण किया है।

Image credit: Google

गरिमा– इस सिद्धि की मदद से हनुमान जी स्वंय का भार किसी विशाल पर्वत के समान कर सकते हैं।

Image credit: Google

लघिमा – इस सिद्धि से बजरंगबली स्वंय का भार बिल्कुल हल्का कर सकते हैं।

Image credit: Google

प्राप्ति–  किसी भी वस्तु को तुरंत ही प्राप्त कर लेते, पशु पक्षियों की भाषा को समझ लेते,आने वाले समय को देख सकते हैं।

Image credit: Google

प्राकाम्य– सिद्धि की सहायता से हनुमान जी पाताल में भी जा सकते हैं। आकाश में उड़ सकते हैं और मनचाहे समय तक पानी में जीवित रह सकते हैं।

Image credit: Google

ईशित्व– सिद्धि के बल से हनुमान जी को दैवीय शक्तियां प्राप्त हुई हैं। साथ ही सिद्धि से हनुमान जी किसी मृत प्राणी को भी फिर से जीवित कर सकते हैं।

Image credit: Google

वशित्व– सिद्धि के प्रभाव से हनुमान जी जितेंद्रिय हैं और मन पर नियंत्रण रखते हैं। वशित्व के कारण हनुमान जी किसी भी प्राणी को तुरंत ही अपने वश में कर सकते हैं।

Image credit: Google