अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' के लिए फैंस का बज काफी ज्यादा हाई है।

image credit: Google

इस मूवी में एक्टर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं।

image credit: Google

अजय ने एक वीडियो साझा कर 'भोला' की अडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी।

image credit: Google

 एक्टर ने बताया कि 'भोला' के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

image credit: Google

 फिल्म के 2-3 घंटे में IMAX और 4DX संस्करणों सहित पूरे देश में 1200 से ज्यादा टिकट बिक गए।

image credit: Google

 अडवांस टिकट बुकिंग मामले में 7.05 लाख रुपये की कमाई की।

image credit: Google

 जिसमें IMAX 3D संस्करण के लिए 4.25 लाख की कमाई शामिल है।

image credit: Google

यह फिल्म 2019 की तमिल मूवी 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है।

image credit: Google

'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

image credit: Google

 इसमें अजय ने एक्टर के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाली है।

image credit: Google